Central Govt Increases Minimum Wage Rates: केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को खास तोहफा दिया है, मोदी सरकार ने श्रमिकों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए वेरिएबल महंगाई भत्ता (VDA) को संशोधित किया है, जिससे न्यूनतम वेतन दरों में वृद्धि हुई है. बता दें कि नई वेतन दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगी.
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को न्यूनतम वेतन दर और कौशल स्तरों के आधार पर वर्गीकृत किया गया है, जिसमें अकुशल (Unskilled), अर्ध-कुशल, कुशल और अत्यधिक कुशल कैटेगरी शामिल है, और इन्हें भौगोलिक क्षेत्रों में श्रेणियों "A", "B", और "C" में विभाजित किया गया है.
यह भी पढ़ें:
प्लेन नहीं, पानी की इस जहाज से गोलमेज़ सम्मेलन के लिए लंदन गए थे गांधी जी, जानें नाम
IPL 2025 से खिलाड़ी होंगे मालामाल, सभी लीग मैच खेलने पर मिलेंगे इतने करोड़, देखें नया फीस स्ट्रक्चर
eShram Card: क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें
कितनी बढ़ी मजदूरी दर:
श्रमिकों की मजदूरी में जो वृद्धि की गयी है उसकी डिटेल्स नीचे दी गयी है-
- अकुशल श्रमिकों (जैसे निर्माण और सफाई में काम करने वाले) को अब प्रति दिन ₹783 यानी प्रति माह ₹20,358 मिलेंगे.
- अर्ध-कुशल श्रमिकों को ₹868 प्रतिदिन यानी ₹22,568 प्रति माह मिलेंगे.
- कुशल श्रमिकों और क्लर्कों को ₹954 प्रतिदिन या ₹24,804 प्रति माह का वेतन मिलेगा.
- उच्च कौशल वाले श्रमिक और सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों को ₹1,035 प्रतिदिन यानी ₹26,910 प्रति माह मिलेंगे.
नई बढ़ी हुई मजदूरी की लिस्ट:
इस नई दर के अनुसार, सभी श्रेणियों में श्रमिकों की मजदूरी में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है, जो एक अक्टूबर से लागू होने जा रही है-
कैटेगरी | दैनिक मजदूरी (₹) | मासिक मजदूरी (₹) |
अकुशल श्रमिक (Unskilled) | ₹783 | ₹20,358 |
अर्ध-कुशल श्रमिक (Semi-skilled) | ₹868 | ₹22,568 |
कुशल श्रमिक और क्लर्क (Skilled) | ₹954 | ₹24,804 |
उच्च कौशल वाले श्रमिक (Highly skilled) | ₹1,035 | ₹26,910 |
किन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ:
इस वेतन वृद्धि का लाभ भवन निर्माण, लोडिंग और अनलोडिंग, सुरक्षा, सफाई, हाउसकीपिंग, खनन, कृषि और अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को मिलेगा. बता दें कि उनमें वें श्रमिकों श्रमिक शामिल है जो केंद्रीय क्षेत्र की संस्थाओं के अंतर्गत आते हैं.
मजदूरी दर बढ़ाने का क्या है आधार:
सरकार हर साल अप्रैल और अक्टूबर में महंगाई भत्ता (VDA) को औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में उतार-चढ़ाव के आधार पर संशोधित करती है, जिससे श्रमिकों की जीवन-यापन की लागत को ध्यान में रखा जा सके.
यह भी पढ़ें:
स्वदेशी PARAM Rudra सुपरकंप्यूटर की क्या है खासियत, और किस शहर में किया गया सेटअप? जानें
Central Government Increases Minimum Wage Rates for Workers
— PIB in Nagaland (@PIBKohima) September 27, 2024
Read here: https://t.co/1HcvsbLmSw
Comments
All Comments (0)
Join the conversation