मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम, गुजरात: दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

Motera Cricket Stadium:  मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम,गुजरात दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (World's largest cricket stadium) होगा. इस नए स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1.10 लाख होगी. परियोजना की अनुमानित लागत 700 करोड़ रुपये आंकी गई है और यह लगभग 63 एकड़ जमीन पर बनाया जायेगा. इस मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन 24 फरवरी 2020 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प करेंगे.

Feb 24, 2020, 10:57 IST
Motera Cricket Stadium , Gujarat
Motera Cricket Stadium , Gujarat

कई बार ऐसा होगा होता है कि आप क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं लेकिन आपको पता चलता है कि मैच के सारे टिकेट बिक चुके हैं. लेकिन अब गुजरात के लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि गुजरात के मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम को मॉडिफाई करके दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया जा रहा है.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG), ऑस्ट्रेलिया को केवल "द जी" के रूप में जाना जाता है. अभी तक यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता लगभग 1,00,024 है और फील्ड का आकार 171 मीटर x 146 मीटर है.

मोटेरा, अहमदाबाद में स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (Sardar Patel Stadium or Motera Stadium) जो कि 1982 में बना था उसको 2015 में गिरा दिया गया था, लेकिन अब इसका पुनः निर्माण किया जा रहा है. 

यह स्टेडियम इस लिए चर्चा में है क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन जायेगा. आइये इस स्टेडियम के बारे में कुछ रोचक तथ्यों को जानते हैं.

1. मोटेरा स्टेडियम की आधारशिला जनवरी 2018 में रखी गई थी और यह फरवरी  2020 तक बनकर तैयार हो चुका है.

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने स्टेडियम परियोजना को लार्सन एंड टुब्रो (L & T) को सौंप दिया, जबकि इसकी डिजाइनिंग आर्किटेक्चर फर्म M / s Populous द्वारा की जाएगी,. यह  वही फर्म है जिसने मेलबर्न स्टेडियम डिजाइन किया था.

2. मोटेरा स्टेडियम की क्षमता लगभग 1.10 लाख दर्शकों की होगी जबकि मेलबर्न स्टेडियम की क्षमता लगभग 100,024 दर्शकों की है.

3. अब तक कोलकाता का ईडन गार्डन 66,000 की क्षमता के साथ नंबर 2 पर है जिसे तीसरे स्थान पर धकेल दिया जाएगा. वर्तमान में इस मोटेरा स्टेडियम की दर्शकों की क्षमता लगभग 54,000 है.

eden-garden-kolkata

4. इस नए स्टेडियम का विस्तार 63 एकड़ में फैला होगा. इस स्टेडियम में 50 से अधिक कमरों के साथ एक क्लब हाउस, क्रिकेटरों के लिए 3 अभ्यास मैदान, 4 ड्रेसिंग रूम, 76 कॉर्पोरेट बॉक्स, एक ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल, एक इनडोर क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी, एक पार्किंग क्षेत्र है जो लगभग 3,000 चार पहिया वाहनों, 10,000 दोपहिया वाहनों को पार्किंग दे सकता है. 

5. मोटेरा स्टेडियम 1983 में चालू हो गया और जब 1987 में जब सुनील गावस्कर ने इस मैदान पर अपना 10,000 वां टेस्ट रन बनाया था तब यह लोकप्रिय हो गया था. सुनील गावस्कर इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज थे.

6. इसी मोटेरा मैदान पर भारतीय दिग्गज कपिल देव ने रिचर्ड हैडली के 431 टेस्ट विकेटों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा था.

7. दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 1999 में इस मैदान पर अपना पहला दोहरा टेस्ट शतक बनाया था.

8. इस स्टेडियम के पूरा होने के बाद भारत में दुनिया के टॉप 10 सबसे बड़े स्टेडियमों की सूची से कुल 5 सबसे बड़े स्टेडियम होंगे.

9. इस स्टेडियम में एक साथ 60,000 लोगों के बाहर निकलने के लिए एक बहुत बड़ा रैंप भी बनाया गया है. इसे सड़क, मेट्रो और पार्किंग एरिया से भी जोड़ा गया है ताकि भीड़ एक जगह इकट्ठी ना हो.

भारत में क्रिकेट को हमेशा धर्म के रूप में माना जाता है, यही कारण है कि यहां टेस्ट मैच भी काफी भीड़ को आकर्षित करते हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि भारत 2023 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा. इसलिए देश में विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियमों का निर्माण करना समय की आवश्यकता है. मोटेरा में सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम का निर्माण इस दिशा में एक अच्छा कदम है.

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News