Optical Illusion: इस तस्वीर में हैं 13 चेहरे, आपको कितने दिख रहे हैं?

Apr 14, 2022, 18:17 IST

बेव डूलिटल द्वारा बनाए गए इस ऑप्टिकल इल्यूजन (optical illusion) में 13 चेहरे हैं । आपको कितने चेहरे दिखाई दे रहे हैं?

Optical illusion:  The forest has eyes how many faces | इस तस्वीर में 13 चेहरे हैं, आपको कितने दिख रहे हैं?
Optical illusion: The forest has eyes how many faces | इस तस्वीर में 13 चेहरे हैं, आपको कितने दिख रहे हैं?

Optical Illusion: अक्सर हमारे सामने कुछ ऐसी तस्वीरें आती हैं जिनमें कुछ खोजना होता है। ऐसी तस्वीरें न सिर्फ हमारे दिमाग बल्कि हमारी आंखों के साथ भी खेलती हैं और हम आसानी से जवाब नहीं दे पाते हैं। आइए ऐसी ही एक तस्वीर पर नज़र डालते हैं। 

खोजो तो जानें

बेव डूलिटल द्वारा बनाए गए इस ऑप्टिकल इल्यूजन (optical illusion) में 13 चेहरे हैं और इसे "द फ़ॉरेस्ट हैज़ आइज़" (The Forest Has Eyes) के नाम से जाना जाता है।

ऊपर दी गई तस्वीर में आपको कितने चेहरे दिखाई दे रहे हैं? लोग सिर्फ 4 चेहरे ही खोज पाते हैं।

4 आसानी से मिल जाने वाले चेहरे

आइए नजर डालते हैं पहले 4 चेहरों पर जो लोगों को आसानी से मिल जाते हैं। इनके आसानी से मिल जाने के पीछे की वजह बड़े चेहरे हैं क्योंकि हमारी नज़र पहले उन चाजों पर पड़ती है जो आकार में बड़ी और केंद्र में हो। 

दाईं ओर चट्टानों और घास में छिपे दो चेहरे

तस्वीर को ध्यान से देखने पर आपको दो चेहरे चट्टानों और घास में छिपे हुए दिख जाएंगे। इनमें से एक चेहरा बड़ा है और हमे आसानी से दिख जाना चाहिए था, लेकिन दाईं ओर होने की वजह से नहीं दिख पाया।

ऊपर की तरफ झाड़ियों में छिपे हैं चार चेहरे

झाड़ियों में छिपे होने के कारण ये चारों चेहरे हम पहली नज़र में देखने में सक्षम नहीं हैं। चेहरे की आंखें, नाक और होंठ तभी दिखाई देते हैं जब आप तस्वीर को करीब से देखते हैं।

सबसे मुश्किल तीन चेहरे

इन तीन चेहरों को ढूंढना सबसे मश्किल है। ये चेहरे झाड़ियों और पेड़ की शाखाओं में छिपे होने के कारण आसानी से नहीं दिख पाते हैं।

ये भी पढ़ें: जानें भारत की प्राचीन गुप्त सुरंगों के बारे में

जानें पृथ्वी पर ऐसे स्थानों के बारे में जहां सूर्य कभी अस्त नहीं होता है

Arfa Javaid
Arfa Javaid

Content Writer

Arfa Javaid is an academic content writer with 2+ years of experience in in the writing and editing industry. She is a Blogger, Youtuber and a published writer at YourQuote, Nojoto, UC News, NewsDog, and writers on competitive test preparation topics at jagranjosh.com

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News