भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपने अक्सर एक काले रंग की Range Rover या Land Cruiser में देखा होगा। इन कारों के अलावा पीएम के साथ अन्य कारों का भी काफिला साथ होता है, जो कि पीएम सुरक्षा के लिए होता है। भारत के पीएम अति सुरक्षित कार में सवार होते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इस कार को विशेष रूप से तैयार किया गया होता है।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत में पीएम की कार को एक निश्चित अवधि के बाद बदल दिया जाता है। कितने साल में बदल दी जाती है पीएम की कार और और कौन करता है कार का चयन, जानने के लिए यह पूरा लेख पढ़ें।
पीएम के काफिले में कौन-सी कारें होती हैं शामिल
प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप(SPG) के हाथों में होती है। ऐसे में पीएम को एक जगह से दूसरी जगह तक एसपीजी ही ले जाती है। इसके लिए पीएम की कार के साथ-साथ अन्य कारें भी शामिल होती हैं।
पीएम के काफिले में बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज की सेडान, बीएमडब्ल्यू एक्स 3, मर्सिडीज बेंज, फॉर्च्यूनर और रेंज रोवर कार शामिल होती हैं। इसके अतिरिक्त एक एंबुलेंस और टाटा सफारी भी होती है, जिस पर जैमर लगा होता है।
एसपीजी करती है कार को मॉडीफाई
पीएम की कार के लिए जिस गाड़ी का चुनाव होता है, उस गाड़ी को एसपीजी द्वारा मॉडीफाई किया जाता है। इस कार में सुरक्षा के लिहाज से बदलाव किए जाते हैं, जिससे किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में पीएम कार में सुरक्षित रहें।
कितने साल में बदल जाती है पीएम की कार
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें, तो सरकारी मानदंडों के मुताबिक, पीएम की कार अधिकतम 8 वर्ष तक रह सकती है। हालांकि, अब नए मानदंड के मुताबिक, इस अवधि को घटाकर छह वर्ष कर दिया गया है। अब प्रत्येक छह वर्ष में पीएम की कार को बदल दिया जाता है।
कौन करता है कार का चुनाव
आपको बता दें कि पीएम की कार का चुनाव प्रधानमंत्री नहीं करते हैं, बल्कि इस कार का चुनाव एसपीजी के सुरक्षा दस्ते द्वारा किया जाता है। एसपीजी द्वारा कई मानदंडों के आधार पर कार को परखने के बाद कार का चुनाव किया जाता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि कार क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में भी 100 किलोमीटर तक सफर तय कर सकती है। साथ ही कार को लेने के बाद इसे बुलेटप्रूफ भी तैयार करवाया जाता है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation