CT25 Event Ambassadors List: आईसीसी ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इवेंट एंबेसडर नियुक्त किया है. उनके साथ सरफराज अहमद, शेन वॉटसन और टिम साउदी को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. बताते चले कि धवन साल 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
शिखर को मिली बड़ी जिम्मेदारी:
CT25 Event Ambassadors List: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सहित चार दिग्गज खिलाड़ियों को इवेंट एंबेसडर नियुक्त किया है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा.
यह भी देखें:
Champions Trophy 2025 के लिए कौन पहली पसंद ऋषभ पंत या केएल राहुल? हेड कोच का ‘गंभीर’ खुलासा
Champions Trophy 2025: क्या भारत-पाक मुकाबले की टिकट अब भी मिल सकती है? जानिए क्या है तरीका
कौन-कौन बने ब्रांड एंबेसडर?
शिखर धवन के अलावा, पाकिस्तान के 2017 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन, और न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
क्या होगी इन खिलाड़ियों की भूमिका?
आईसीसी ने इन चारों दिग्गजों को प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार से जोड़ा है. ये खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान
- मैचों में उपस्थित रहेंगे
- चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा लेंगे
चैंपियंस ट्रॉफी से धवन का खास कनेक्शन:
शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार भाग लिया और दोनों मौकों पर गोल्डन बैट (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज) हासिल किया.
- वह 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
- टूर्नामेंट में भारत की ओर से सर्वाधिक 701 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.
- 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे.
धवन ने जताई खुशी:
धवन ने कहा,
"चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनना हमेशा खास अनुभव रहा है. अब एक प्रतियोगिता दूत के रूप में इसमें शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है. इस टूर्नामेंट से मेरी कई यादें जुड़ी हैं, और मैं इसका पूरा लुत्फ उठाने के लिए उत्साहित हूं."
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विश्व की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, और इन चारों खिलाड़ियों की मौजूदगी इसे और खास बनाएगी.
CT 2025 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी देखें: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने बनाए सर्वाधिक रन और किसने लिए हैं सर्वाधिक विकेट?
THE BRAND AMBASSADORS FOR CHAMPIONS TROPHY 2025:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 12, 2025
- Shikhar Dhawan, Sarfaraz Ahmed, Shane Watson, Tim Southee. pic.twitter.com/a2A49dmB0R
Comments
All Comments (0)
Join the conversation