स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 10 मार्च 2021

Mar 10, 2021, 18:52 IST

वर्तमान घटनाओं और स्टेटिक GK पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें. प्रत्येक प्रश्न के उत्तर की व्याख्या भी दी गई है ताकि समझने में आसानी हो. 

Static GK and Current Events Quiz: 10 March 2021
Static GK and Current Events Quiz: 10 March 2021

निम्नलिखित सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर की व्याख्या को भी अध्ययन करें. UPSC, SSC, और राज्य PSCs जैसी सरकारी नौकरी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी के लिए इन प्रश्नों को हल करें.

1. भारत का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे (India's first elevated Urban Expressway) कहां है?

A. दिल्ली से गुरुग्राम (Delhi to Gurugram)
B. लखनऊ से इलाहाबाद (Lucknow to Allahabad)
C. मुंबई से पुणे (Mumbai to Pune)
D. चेन्नई से बेंगलुरु (Chennai to Bengaluru)
Ans. A
व्याख्या: एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे (Elevated Urban Expressway) द्वारका, दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ता है. इसका निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है.

2. निम्नलिखित में से कौन सा कथन एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे (Elevated Urban Expressway) के बारे में सही है.

1. एक्सप्रेसवे चार पैकेजों (Four packages) में बनाया जा रहा है.
2. इसकी लगभग 18.9 किलोमीटर की लंबाई हरियाणा में और लगभग 10.1 किलोमीटर की लंबाई दिल्ली में होगी.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: लगभग 29 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे, जो द्वारका, दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ता है, का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है. एक्सप्रेसवे चार पैकेजों में बनाया जा रहा है. इसकी लगभग 18.9 किलोमीटर की लंबाई हरियाणा में और लगभग 10.1 किलोमीटर की लंबाई दिल्ली में होगी.

3. भारत में राजमार्ग क्षेत्र के लिए अम्ब्रेला परियोजना (Umbrella project) कौन सी है?

A. सागरमाला परियोजना (Sagarmala Project)
B. स्वर्णिम चतुर्भुज (Golden Quadrilateral)
C. भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project)
D. राष्ट्रीय कॉरिडोर  परियोजना (National Corridor Project)
Ans. C
व्याख्या: भारतमाला को भारत के राजमार्ग क्षेत्र के लिए एक नया अम्ब्रेला परियोजना (Umbrella project) कहा जा सकता है, जो पूरे देश में माल ढुलाई और यात्री आवाजाही की दक्षता के अनुकूलन पर केंद्रित है.

4. GISAT-1 क्या है?

A. Geo Imaging Satellite 
B. Geo Stationary Satellite 
C. Geosynchronous Satellite 
D. इनमें से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: GISAT-1 एक Geo Imaging Satellite है जिसे आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले में स्थित श्रीहरिकोटा अंतरिक्षयान से GSLV-F10 रॉकेट द्वारा अंतरिक्ष में भेजने की योजना है.

5. GISAT-1 का उद्देश्य क्या है?

1. यह लगातार अंतराल पर भारतीय उपमहाद्वीप के बड़े क्षेत्र की वास्तविक समय की इमेजिंग प्रदान करेगा.
2. यह उपग्रह प्राकृतिक आपदाओं या किसी अल्पकालिक घटनाओं / प्रकरणों की त्वरित निगरानी के लिए सहायक होगा.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: यह लगातार अंतराल पर भारतीय उपमहाद्वीप के बड़े क्षेत्र की वास्तविक समय की इमेजिंग प्रदान करेगा. यह उपग्रह प्राकृतिक आपदाओं या किसी अल्पकालिक घटनाओं / प्रकरणों की त्वरित निगरानी के लिए सहायक होगा. यह कृषि, वानिकी, खनिज विज्ञान इत्यादि के वर्णक्रमीय हस्ताक्षर (Spectral signatures)प्राप्त करने में मदद करेगा.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 9 मार्च 2021

6. निम्नलिखित में से किसके द्वारा  NETRA प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई?

A. ISRO
B. DRDO
C. Indian Army
D. NASA
Ans. A
व्याख्या:  ISRO द्वारा NETRA प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी, जो अंतरिक्ष मलबे और अंतरिक्ष के अन्य खतरों से उपग्रहों को बचाने के लिए एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली है.

7. टाइम मैगज़ीन द्वारा किसे 'फर्स्ट एवर किड ऑफ द ईयर' ('First ever Kid of the Year') से सम्मानित किया गया है?

A. Gitanjali Rao
B. Emmanuelle Charpentier
C. Jennifer A Doudna 
D. Kalli Purie
Ans. A
व्याख्या: पंद्रह वर्षीय वैज्ञानिक और आविष्कारक गीतांजलि राव (Gitanjali Rao) को टाइम पत्रिका के पहले 'किड ऑफ द ईयर' ('First ever Kid of the Year') के रूप में चुना गया.

8. कैप्टन तानिया शेरगिल (Captain Tania Shergill) के बारे में सही कथन चुनें.

1.  कैप्टन तान्या शेरगिल(Captain Tania Shergill) ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में Corps of Signals की एक सर्व-पैदल मार्च (All-men marching contingent) का नेतृत्व किया.
2. वह सेना दिवस समारोह के इतिहास में पहली महिला परेड एडजुटेंट (Adjutant) हैं.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: कैप्टन तान्या शेरगिल(Captain Tania Shergill) ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में Corps of Signals की एक सर्व-पैदल मार्च (All-men marching contingent) का नेतृत्व किया. वह सेना दिवस समारोह के इतिहास में पहली महिला परेड एडजुटेंट (Adjutant) हैं.

9. भारतीय रेलवे द्वारा घोषित नया रेलवे हेल्पलाइन नंबर (new Railway Helpline Number) क्या है?

A. 121
B. 139
C. 111
D. 911
Ans. B
व्याख्या: भारतीय रेलवे ने सभी हेल्पलाइन नंबरों को मर्ज करने का फैसला किया है और सभी प्रकार के प्रश्नों और शिकायतों के लिए एक नए एकल नंबर 139 की घोषणा की है. रेलवे के अन्य सभी हेल्पलाइन नंबरों को बंद कर एक अप्रैल 2021 से 139 में विलय कर दिया जाएगा.

10. कलारीपयट्टू (Kalaripayattu) क्या है?

A. केरल की नौका दौड़
B. वह बुलफाइट जो केरल में होती है
C. तमिलनाडु में आयोजित खेल
D. इस खेल की शुरुआत केरल में हथियारों के इस्तेमाल से हुई थी
Ans. D
व्याख्या: कलारीपयट्टू  (Kalaripayattu) एक खेल है जिसकी उत्पत्ति केरल में हुई थी. इसमें chattom (jumping), ottam (running) और marichil (somersault) और तलवार, खंजर, भाले, धनुष और तीर जैसे हथियार शामिल हैं.

Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी 

 

 

 

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News