Diwali Chhath Puja Special Trains 2024: दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों से ठीक पहले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच चलने वाली 50 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसके साथ ही 64 ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं.
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रूट पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग और डोमिनगढ़ स्टेशन पर प्री-नान इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. 14 से 28 अक्तूबर तक ये ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है. हालांकि, दीपावली के दो दिन पहले ट्रेनों की बहाली की उम्मीद है.
Special Trains 2024: दिवाली और छठ पूजा के लिए 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग
50 से अधिक ट्रेनें रद्द:
दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों से ठीक पहले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच चलने वाली 50 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिसकी डिटेल्स आप नीचे देख सकते है-
कौन सी ट्रेनें हुई रद्द:
उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच चलने वाली जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनकी डिटेल्स आप नीचे देख सकते है-
ट्रेन संख्या | ट्रेन नाम | रद्द होने की तिथि |
12531/12532 | गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस | 15 से 23 अक्तूबर व 25 से 27 अक्तूबर |
12530/12529 | लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस | 15 से 26 अक्तूबर |
22531/22532 | छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस | 16 से 25 अक्तूबर |
15081/15082 | गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस | 14 से 27 अक्तूबर |
15070 | ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस | 14 से 27 अक्तूबर |
15069 | गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस | 15 से 28 अक्तूबर |
15114 | छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस | 13 से 26 अक्तूबर |
15113 | गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस | 14 से 27 अक्तूबर |
11123 | ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस | 16 से 26 अक्तूबर |
11124 | बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस | 17 से 27 अक्तूबर |
14010 | आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस | 16, 19, 21, 23, 26 अक्तूबर |
14009 | बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस | 18, 20, 22, 25, 27 अक्तूबर |
किन ट्रेनों का बदला रूट?
ये बदलाव अलग-अलग तारीखों पर लागू होंगे, और यात्री इन रूट बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं-
64 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, जिनमें प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं:
- 02563/02564 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस: अब यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., बनारस, वाराणसी जं., औंड़िहार, छपरा के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर और सीवान स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
- 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस: यह ट्रेन भी बदले हुए रूट से चलेगी.
- 15707/15708 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस: इस ट्रेन का भी रास्ता बदल दिया गया है.
रद्द ट्रेन कब बहाल?
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनें 14 से 28 अक्तूबर तक निरस्त रहेंगी। हालांकि, दीपावली से दो दिन पहले, यानी 28 अक्तूबर के बाद, इन ट्रेनों के पुनः बहाल होने की संभावना है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 28 अक्तूबर तक चल रहे सिगनलिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा, जिससे यात्री फिर से अपनी यात्राएं तय कर सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation