वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा संचालित एक हाई क्लास और अत्याधुनिक यात्री ट्रेन सेवा है. इस ट्रेन का उद्देश्य लंबी दूरी की यात्राओं को आरामदायक और सुविधाजनक बनाना है. बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं, आरामदायक स्लीपर कोच, हाई स्पीड, और सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. यह ट्रेन भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Sleeper Trains: पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कब और किसी रूट पर दौड़ेगी?
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में कहा कि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दो महीनों के भीतर ट्रैक पर होगी. वैष्णव ने कहा, "वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रेनसेट का कार्य तेजी से चल रहा है और पहली ट्रेन दो महीनों के भीतर ट्रैक पर होगी. उन्होंने बताया की सभी तकनीकी कार्य अंतिम चरण में हैं. ट्रेनसेट को बीईएमएल लिमिटेड द्वारा बेंगलुरु की रेल इकाई में निर्मित किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बहुप्रतीक्षित वंदे भारत स्लीपर संस्करण निकट भविष्य में यात्रियों को आसान आवागमन और विभिन्न आरामदायक सुविधाएं प्रदान करेगा, जो वैश्विक मानकों के अनुरूप होंगी."
रेल मंत्री ने आगे कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की बॉडी उच्च ग्रेड ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील से बनी है और इसमें क्रैश-योग्य तत्व शामिल हैं जो क्रैश बफ़र्स और कप्लर्स में एकीकृत हैं. यहां हम Vande Bharat Sleeper Train के इंटीरियर के बारें में जानेंगे.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हाइलाइट्स:
Concept Image:Kinet
बेहतर फीचर्स वाली, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी. बता दें कि इसका ट्रायल 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से किया जाएगा. बीईएमएल द्वारा निर्मित किए जा रहे पहले प्रोटोटाइप में कुल 16 कोच होंगे, जिसमें 11 एसी 3 टियर कोच, 4 एसी 2 टियर कोच और एक एसी फर्स्ट कोच शामिल होंगे.
बीईएमएल ने किया है डिज़ाइन:
Image:Kinet
बीईएमएल द्वारा डिजाइन की गई वंदे भारत स्लीपर का इंटीरियर काफी शानदार है. इसमें फ्रंट नोज कोन से लेकर आंतरिक पैनल, सीटें, आंतरिक लाइट, कप्लर्स, गैंगवे को बेहतर लुक दिया गया है.
शानदार इंटीरियर:
Image:Kinet
फर्स्ट एसी के यात्रियों को गर्म पानी के शॉवर की सुविधा मिलेगी. दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ है. बेहतर गुणवत्ता और लुक के लिए जीएफआरपी (ग्लास फाइबर रीइन्फोर्स्ड प्लास्टिक) पैनलों से तैयार इंटीरियर तैयार किया गया है.
हाई क्वालिटी फायर शेफ्टी:
Image:Kinet
वंदे भारत स्लीपर गाड़ियाँ अग्नि सुरक्षा (खतरा स्तर: 03) के लिए EN 45545 मानकों को पूरा करती हैं. विकलांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधा दी गयी है. प्रत्येक बर्थ पर अतिरिक्त सुविधा के लिए एकीकृत रीडिंग लाइट और यूएसबी चार्जिंग प्रदान की गयी है.
आरामदायक सीटें:
Image:Kinet
बता दें कि बर्थ में अतिरिक्त कुशनिंग की सुविधा होगी, जो राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों से बेहतर होगी, जिससे आरामदायक यात्रा सुनिश्चित होगी.
रंगों का बेहतर शेड:
Image:Kinet
वंदे भारत स्लीपर का इंटीरियर क्रीम, पीले और लकड़ी के रंगों के साथ एक बेहतर शेड में तैयार किया गया है. साथ ही बेहतर सीढ़ी डिज़ाइन से यात्रियों के लिए ऊपरी और मध्य बर्थ तक पहुंचनें में आसानी होगी.
हाई टेक्नोलॉजी से लैस:
Image:Kinet
बता दे कि सुरक्षा के लिहाज से भी इस ट्रेन में उन्नत प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है, जैसे कि सीसीटीवी कैमरे और फायर डिटेक्शन सिस्टम जो इस ट्रेन को और भी खास बनाते है.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया:
Image:Kinet
बता दें कि अभी तक इन ट्रेन का किराया तय नहीं हुआ है. हालंकि यह ट्रेन भारत में उच्च सुविधाओं से लैस होगी, ऐसे में माना जा रहा है कि इसका किराया राजधानी, शताब्दी जैसी ट्रेनों के किराये से 10 से 15 फीसदी अधिक हो सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation