India's First Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पेश करने की तैयारी में है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा पेश की गयी एक अत्याधुनिक और आरामदायक ट्रेन है, जो लंबी दूरी की यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से जल्द शुरू होने वाली है.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें, राजधानी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों से काफी बेहतर और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों से भी तेज मानी जा रही हैं. वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का परिचालन समयबद्धता और दक्षता को ध्यान में रखकर किया जायेगा. यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए डिज़ाइन की गई है, जो लंबी दूरी की यात्रा करते है.
यह भी देखें:
Vande Bharat Sleeper Train: 140 से कहीं अधिक, जानिए कितनी होगी रफ्तार, देखें सभी AC क्लास की डिटेल्स
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Railways New Timetable: 1 जनवरी से बदल गया इन ट्रेनों का समय और नंबर, रेलवे ने जारी की लिस्ट
जनवरी 2025 में दौड़ेगी ट्रेन:
भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन स्लीपर ट्रेन को जल्द ही श्रीनगर-दिल्ली रूट पर करने वाली है. बता दें कि 20 सितंबर 2024 को बेंगलुरु की भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) से रवाना किया गया था. हाल की खबर की माने तो इस ट्रेन के जनवरी 2025 में शुरू होने की संभावना है. स्लीपर कोचों का उत्पादन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा BEML के सहयोग से किया गया है.
ट्रायल में 180 Km/h की स्पीड:
India's First Vande Bharat Sleeper Train: यह ट्रेन भारतीय रेलवे की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो यात्रा को न केवल सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि यात्रियों को एक नई अनुभवात्मक यात्रा का अहसास भी करायेगी. यह ट्रेन आरामदायक बर्थ, साफ और आधुनिक शौचालय, हाई स्पीड वाई-फाई, पढ़ने की लाइटो, और हाई स्पीड मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी सुविधाओं से लैस होगी. ट्रेन ने हाल ही में हुए ट्रायल में 180 Km/h की स्पीड हासिल की.
ट्रेन कब होगी ट्रैक पर:
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही भारतीय रेलवे के ट्रैक पर नजर आएगी. यह ट्रेन तेज रफ्तार और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. रेल मंत्री द्वारा साझा किए गए वीडियो में इसकी झलक दिखी है. इसे 2025 तक ट्रैक पर लाने की योजना है, जिससे सफर और भी आरामदायक होगा.
बता दे कि सुरक्षा के लिहाज से भी इस ट्रेन में उन्नत प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है, जैसे कि सीसीटीवी कैमरे और फायर डिटेक्शन सिस्टम जो इस ट्रेन को और भी खास बनाते है.
कितने कोच की होगी ट्रेन:
वंदे भारत स्लीपर, जो राजधानी एक्सप्रेस से बेहतर सुविधाओं के साथ आएगी, एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी. इस ट्रेन का ट्रायल (परीक्षण) 180 किमी प्रति घंटा पर किया गया है. बीईएमएल द्वारा निर्मित पहला प्रोटोटाइप कुल 16 कोचों का होगा, जिसमें 11 एसी 3 टियर कोच, 4 एसी 2 टियर कोच, और एक एसी फर्स्ट क्लास कोच शामिल होगा. साथ ही दो कोच SLR होंगे. 16 डब्बों वाली यह ट्रेन कुल 823 यात्रियों को ले जाने के लिए डिज़ाइन की गयी है, जिसमें AC 3 टियर में 611 बर्थ, AC 2 टियर में 188 और AC 1 में 24 बर्थ होंगी.
यह भी देखें: उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों को मिले नए नाम, यहां देखें नई लिस्ट
कब और किसी रूट पर होगी लांच:
रेल मंत्री रेलवे की कमान एक बार फिर से संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया था कि इस साल के अंत तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ट्रैक पर दौड़ने लगेगी. उन्होंने बताया कि सबसे पहले दो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू की जाएगी. बता दें कि रूट का निर्णय अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई या दिल्ली-कोलकाता रूट से इसकी शुरुआत जनवरी 2025 में की जा सकती है.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया:
बता दें कि अभी तक इन ट्रेन का किराया तय नहीं हुआ है. हालंकि यह ट्रेन भारत में उच्च सुविधाओं से लैस होगी, ऐसे में माना जा रहा है कि इसका किराया राजधानी, शताब्दी जैसी ट्रेनों के किराये से 10 से 15 फीसदी अधिक हो सकता है.
वंदे मेट्रो भी जल्द होगी लांच:
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के साथ-साथ, भारतीय रेलवे वंदे मेट्रो भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जो छोटे दूरी के अंतर-शहर यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई है, और इसका ट्रायल भी जल्द ही शुरू होगा. वर्तमान में, बीईएमएल पहला प्रोटोटाइप बना रहा है.
यह भी पढ़ें:
Chenab Rail Bridge: कश्मीर की खूबसूरत घाटी में देखें, अद्भुत इंजीनियरिंग का नमूना
eShram Card: क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें
Vande Bharat (Sleeper) testing at 180 kmph pic.twitter.com/ruVaR3NNOt
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 2, 2025
Comments
All Comments (0)
Join the conversation