आपने बहुत-सी यात्राओं के बारे में पढ़ा और सुना होगा। हालांकि, क्या आपने कभी ऐसी यात्रा के बारे में पढ़ा है, जो कि भारत से शुरू होकर रोड के माध्यम से लंदन तक की हो। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम एक ऐसी ही यात्रा के बारे में जानेंगे, जिसे गुजरात के व्यावसायी दमन ठाकोर ने अपनी कार से शुरू किया है।
पढ़ेंः भारत के प्रसिद्ध लोग व उनके उपनाम, यहां देखें लिस्ट
खास बात यह है कि कार कोई नई कार नहीं, बल्कि 73 साल पुरानी उनकी विटेंज कार है, जिसे लेकर वह लंदन की यात्रा पर निकले हुए हैं और इस समय तुर्किये तक पहुंच गए हैं। क्या है उनकी यात्रा की पूरी कहानी, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
कौन हैं दमन ठाकोर
दमन ठाकोर इन दिनों अपनी विटेंज कार को लेकर विदेश यात्रा पर हैं। वह गुजरात के अहमदाबाद के एक व्यावसायी हैं, जिनका अर्थ मूविंग से जुड़े उपकरण बनाने का काम है। ऐसे में वह देश के प्रमुख बिजनेस टाइकून में से एक हैं। वह घूमने-फिरने के शौकिन हैं। इन दिनों वह अपने परिवार के साथ कार के माध्यम से विदेश टूर पर निकले हैं।
1950 मॉडल की है विटेंज कार
दमन ठाकोर जिस कार से निकले हैं, वह कार 1950 मॉडल की मॉरिस गैराज वाईटी है। दमन ने एक मीडिया को दिए साक्षात्कार में बताया कि वह जब तीन वर्ष के थे, तब से वह इस कार के साथ हैं। उन्होंने अपनी इस कार को लाल परी नाम भी दिया है। वह इन दिनों तुर्किये के प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल कप्पाडोसिया तक पहुंच गए हैं।
12 अगस्त को शुरू की थी यात्रा
करीब 50 वर्षीय दमन ठाकोर ने अपने फैमिली बिजनेस के 50 साल पूरा होने पर अपनी यात्रा को 12 अगस्त को अहमदाबाद से शुरू किया था। उन्होंने समुद्री मार्ग से अपनी यात्रा की और इन दिनों वह तुर्किये में पहुंच गए हैं।
16 देशों को पार कर पहुंचेंगे लंदन
दमन ठाकोर अपनी 73 साल पुरानी कार से 16 देशों की यात्रा करते हुए लंदन पहुंचेंगे। दरअसल, वह यहां इसलिए पहुंचने चाहते हैं, क्योंकि इसी जगह पर उनकी कार का निर्माण किया गया था। ऐसे में वह लंबी यात्रा कर एतिहासिक सिल्क रोड से होते हुए अक्टूबर के पहले सप्ताह में यहां तक पहुंच सकते हैं।
हवाई जहाज से होगी वापसी यात्रा
दमन ठाकोर ने एक मीडिया को दिए साक्षात्कार में बताया कि उनकी वापसी यात्रा हवाई जहाज से होगी। क्योंकि, यदि वह सड़क से यात्रा करेंगे, तो अधिक दिन की वजह से उनके काम पर असर पड़ेगा। वहीं, उनकी खास कार समुद्री यात्रा कर अहमदाबाद तक पहुंचेगी।
पढ़ेंः भारत के प्रसिद्ध स्थल और उनके स्थान, यहां देखें लिस्ट
पढ़ेंः भारत के किस शहर को कहा जाता है ‘चूड़ियों का शहर’, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation