विश्व की बड़ी कंपनियों में शुमार टेक कंपनी Apple ने हाल ही में सेविंग अकाउंट लांच किया है। इसके लिए कंपनी ने Goldman Sachs के साथ टाइ-अप किया है। इस खाते में आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है और न ही कोई मिनिमम डिपोजिट करना है। इसके साथ ही मिनिमम बैलेंस की भी आवश्यकता नहीं है। ऐसे में सवाल है कि क्या है यह सेविंग अकाउंट और किस तरह यह खाता काम करेगा। इन्हीं सब सवालों का जवाब जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
क्या है Apple Account
एप्पल अकाउंट के लिए आपको एप्पल वॉलेट में जाना होगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अकाउंट खोलने के बाद आपको अपने एप्पल कार्ड से शॉपिंग करनी होगी, जिसके बदले में आपको डेली कैश मिल जाएगा, जिसे आप अपने खाते में जमा कर सकते हैं। इस डेली कैश पर आप ब्याज कमा सकते हैं। दरअसल, जब भी आप कुछ शॉपिंग करें, तो उस अपने एप्पल कार्ड से खरीदें, इसके बदले में आपको कैश बैक के हिस्से में कुछ पर्सेंट हिस्सा मिलेगा, जो कि आपके अकाउंट में जमा होगा। खास बात यह है कि डेली कैश की कोई लिमिट नहीं है।
कितना मिलेगा ब्याज
सेविंग अकाउंट में डेली कैश पहुंचने पर आपको सालाना 4.15 पर्सेंट की दर से Annual Percentage Yield मिलेगा।
अतिरिक्त फंड को भी किया जा सकता है शामिल
यदि कोई व्यक्ति अकाउंट में डेली कैश एड नहीं करना चाहता है, तो वह अतिरिक्त फंड भी एड कर सकता है। इसके लिए इसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा, जिससे आप इसमें अतिरिक्त फंड जोड़ सकते हैं। Apple पे और Apple वॉलेट के उपाध्यक्ष जेनिफर बेली ने Press Release में कहा कि “हमारा लक्ष्य ऐसे टूल बनाना है, जो उपयोगकर्ताओं को स्वस्थ वित्तीय जीवन जीने में मदद करें और वॉलेट में Apple कार्ड में बचत कर उन्हें खर्च करने और भेजने में सक्षम बनाए’’।
अकाउंट से किस तरह निकलेगा पैसा
उपयोगकर्ता अपने एप्पल वॉलेट में डैशबोर्ड के माध्यम से देख सकेंगे कि उन्होंने अभी तक कितना कैश कमाया है और कितना ब्याज मिला है। साथ ही इस कैश का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता कैश को अपने लिंक्ड बैंक अकाउंट या एप्पल कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
अमेरिका में मिलने वाले ब्याज से 10 गुना से ज्यादा है अधिक
CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरल डिपोटिज इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में मिलने वाला राष्ट्रीय औसत APY 0.35 पर्सेंट है। ऐसे में एप्पल की तरफ से दिया जाने वाला यह ब्याज 10 फीसदी से भी अधिक है।
पढे़ंः Trademark और Registration में क्या होता है अंतर, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation