राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है, जो देश के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है। इसकी राजधानी जयपुर है, जिसे 'पिंक सिटी' कहा जाता है। राजस्थान का इतिहास बेहद समृद्ध और गौरवशाली रहा है। यह राज्य अनेक राजपूत राजाओं की वीरता, बलिदान और शौर्य गाथाओं के लिए प्रसिद्ध है।
चित्तौड़गढ़, मेवाड़, मारवाड़ और जयपुर जैसे क्षेत्र ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। यहां के अलग-अलग शहरों के अपनी पहचान है। इस कड़ी में कोटा शहर कोचिंग हब के लिए जाना जाता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि राजस्थान के किस शहर को मिनी कोटा भी कहा जाता है, यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
राजस्थान के कोटा शहर पर एक नजर
कोटा राजस्थान का एक प्रमुख शहर है, जो राज्य के दक्षिण-पूर्व में चंबल नदी के किनारे बसा हुआ है। इस शहर को शिक्षा, उद्योग और इतिहास के लिए जाना जाता है।
वहीं, यह शहर "शिक्षा नगरी" के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां देशभर से लाखों छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग के लिए आते हैं। इतिहास की बात करें, तो कोटा की स्थापना 17वीं शताब्दी में बूंदी राज्य से अलग होकर हुई थी। यहां कोटा गढ़, जगमंदिर पैलेस, गढ़ पैलेस, और सरकारी संग्रहालय जैसे ऐतिहासिक स्थल हैं।
किस शहर को कहा जाता है मिनी कोटा
अब सवाल है कि किस शहर को मिनी कोटा भी कहा जाता है। आपको बता दें कि राजस्थान के सीकर शहर को मिनी कोटा के रूप में भी जाना जाता है।
क्यों कहा जाता है मिनी कोटा
सीकर को "मिनी कोटा" इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह शहर तेजी से एक शिक्षा हब के रूप में विकसित हो रहा है। सीकर में कई प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान खुल चुके हैं, जो NEET, JEE, REET, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं।
यहां पढ़ाई के लिए राजस्थान और दूसरे राज्यों से भी छात्र बड़ी संख्या में आते हैं। इसके अलावा सीकर का शांत वातावरण, सस्ती रहन-सहन और बेहतर शैक्षणिक माहौल इसे छात्रों के लिए एक उपयुक्त स्थान बनाता है। यहां पर छात्रों को कोचिंग के साथ-साथ हॉस्टल, लाइब्रेरी और टेस्ट सीरीज जैसी सुविधाएं भी आसानी से मिल जाती हैं। इन्हीं कारणों से सीकर को लोग "मिनी कोटा" कहते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation