भारत अपना सैन्य अड्डा मॉरीशस में क्यों बना रहा है?

Mar 6, 2021, 00:19 IST

आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं कि भारत अपना सैन्य अड्डा मॉरीशस में क्यों बना रहा है, यह क्यों खास है, मॉरीशस में कहां बनाया जा रहा है, कितना काम इसको लेकर खत्म हो गया है, भारत ने इसको लेकर कब डील साइन की थी, इत्यादि.

Why is India building a military base in Mauritius?
Why is India building a military base in Mauritius?

मॉरीशस के 1,122 किलोमीटर उत्तर में दक्षिण-पश्चिमी हिंद महासागर में स्थित उत्तरी अगालेगा (Agalega) का छोटा, दूरस्थ मॉरीशस द्वीप वर्तमान में निर्माण गतिविधि का एक हिस्सा है. यहाँ काफी तेज़ी से निर्माण किया जा रहा है. भारत मॉरीशस अगालेगा (Agalega) द्वीप में एक रनवे और भवन बंदरगाह सुविधाओं का विस्तार कर रहा है.

हिंद महासागर में स्थित मॉरीशस के दो बाहरी द्वीप हैं. अगालेगा (Agalega) पर यह आधार दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर में भारत की उपस्थिति को मजबूत करेगा और इस क्षेत्र में अपनी शक्ति प्रक्षेपण आकांक्षाओं को सुविधाजनक बनाएगा. 

लोई इंस्टीट्यूट (Lowy Institute) के द्वारा प्रकाशित Agalega: A glimpse of India’s remote island military base में बाताया गया है कि सैटेलाइट इमेजरी से पता चलता है कि प्रमुख हवाई क्षेत्र और बंदरगाह विकास अच्छी तरह से चल रहा है, कथित तौर पर कुछ US $ 87 मिलियन का प्रोजेक्ट है.

2014 में देखी गई Google Earth से सबसे हाल की छवियों की तुलना में एक नया 3000-मीटर का रनवे दिखाई देता है जो भारतीय नौसेना के नए बोइंग P-8I समुद्री पट्रोल विमान की मेजबानी करने में सक्षम है और द्वीप के मध्य के बीच में मौजूदा एयरफील्ड की काफी निगरानी करता है.

जानें मंगल ग्रह पहुँचा नासा का Perseverance Rover के बारे में

आखिर भारत का यह सैन्य अड्डा क्यों खास है?

अगालेगा (Agalega) पर यह आधार दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर में भारत की उपस्थिति को मजबूत करेगा और इस क्षेत्र में अपनी शक्ति प्रक्षेपण आकांक्षाओं को सुविधाजनक बनाएगा.

भारत दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर में वायु और सतह दोनों समुद्री गश्त की सुविधा के लिए और एक खुफिया चौकी के रूप में नए आधार को आवश्यक मानता है.

यह हालिया उपग्रह इमेजरी अब इस नई सुविधा के पैमाने और क्षमताओं को इंगित करता है. परियोजना एक नए हवाई अड्डे, बंदरगाह और रसद और संचार सुविधाओं और संभावित "परियोजना से संबंधित किसी भी अन्य सुविधा" को जोड़ती है. अब तक, परियोजना को लेकर विवरण भारत और मॉरीशस दोनों द्वारा ही रखे गए हैं.

सैटेलाइट इमेजरी से आखिर इस सैन्य अड्डे के बारे में क्या पता चलता है?

इमेजरी से पता चलता है कि बैरक (Barracks) और खेत (Fields) जो दिखते हैं उन्हें परेड मैदान या रनवे के उत्तरी छोर के पास स्थित खेल सुविधाओं के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये चित्र आसानी से ईंधन भंडारण सुविधाओं, या संचार और खुफिया प्रतिष्ठानों के सबूत नहीं दिखाते हैं जैसे कि रेडोम (Radomes). इस तरह के उपकरण और सुविधाएं भविष्य की कल्पना में दिखाई देने की उम्मीद है. 

आइये अब उत्तर अगालेगा द्वीप (North Agalega Island) के बारे में अध्ययन करते हैं.

उत्तर अगालेगा द्वीप (North Agalega Island) लगभग 12 किलोमीटर लंबा और 1.5 किलोमीटर चौड़ा है, जिसकी कुल आबादी 300 से कम है.

भारत द्वारा निर्मित जेटी ( Jetty) और बंदरगाह सुविधाएं (Port facilities) भी उल्लेखनीय हैं. द्वीप के उत्तरी छोर पर एक बंदरगाह का निर्माण किया जा रहा है जिसमें अब लगभग 430 भारतीय कामगारों के लिए आवास शामिल हैं और यह माना जाता है कि निर्माण पूरा होने के बाद इन इमारतों को बरकरार रखा जाएगा और पुनर्निर्मित किया जाएगा.

मॉरीशस (Mauritius) के बारे में अध्ययन करते हैं

आधिकारिक रूप से मॉरीशस गणराज्य अफ्रीकी महासागर के दक्षिण-पूर्वी तट से लगभग 2,000 किलोमीटर दूर हिंद महासागर में एक द्वीप राष्ट्र है. इसकी आबादी लगभग 12. 7 लाख है. राजधानी और सबसे बड़ा शहर, पोर्ट लुइस (Port Louis) मॉरीशस (Mauritius) में स्थित है जहां अधिकांश आबादी केंद्रित है. यहीं आपको बता दें कि भारत ने इस देश के साथ हाल ही में एक फ्री ट्रेड अग्रीमेंट (Free Trade Agreement) साइन किया है. 

मॉरीशस (Mauritius) में भारत का प्रोजेक्ट

भारत ने दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर की निगरानी के लिए हवाई और नौसैन्य अड्डा  के रूप में विकसित करने के लिए 2015 में द्वीपों तक पहुंच की मांग की. ऐसा बताया जाता है कि यहाँ पर 2018 में काम शुरू हो गया था. अभी तक देखा जाए तो अगालेगा (Agalega) द्वीप काफी हद तक तैयार हो गया है.   

भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार मॉरीशस के साथ 2015 में हुआ समझौता "इस दूरस्थ द्वीप के निवासियों की स्थितियों को सुधारने में एक लंबा रास्ता तय करेगा" - जबकि मॉरीशस रक्षा बल के संचालन को भी सक्षम बनाता है. भारत ने भी सेशेल्स (Seychelles) में इसी तरह की व्यवस्था की उम्मीद की थी.

यह विकास हिंद महासागर के लिए नरेंद्र मोदी की 2016 की दृष्टि की अभिव्यक्ति है, जिसे सभी क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के रूप में व्यक्त किया गया है. SAGAR के तहत,  हिंद महासागर क्षेत्रीय सरकारों के साथ "इंजीनियर के सहयोग" के साथ मिलकर काम करना है.

लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मॉरीशस में यह सुविधा भारत के नए P8I बेड़े (P8I fleet) के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी, जिसने हाल ही में फ्रांस के साथ रियूनियन से अपना पहला संयुक्त गश्त किया था.

इसके बाद भारत ने जापान के साथ एक समझौता किया, जो Djibout में भारत को नौसैनिक सुविधाएं प्रदान करता है. अगालेगा (Agalega) मोज़ाम्बिक चैनल (Mozambique Channel) पर समुद्री गश्त की सुविधा भी देगा. अब बड़े वाणिज्यिक जहाजों, विशेष रूप से तेल टैंकरों के लिए एक लोकप्रिय मार्ग होगा.

यह द्वीप संभवतः संचार और इलेक्ट्रॉनिक खुफिया सुविधाओं के लिए एक उपयोगी स्थान प्रदान करेगा. 

आइये अब मॉरीशस में भारत के प्रभाव के बारे में जानते हैं 

विभूति भूषण नंदी (Bibhuti Bhusan Nandy) एक भारतीय आईपीएस अधिकारी, खुफिया एजेंट, मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और एक कॉलुमिनस्ट (Columinst) थे.

उन्होंने बांग्लादेश लिबरेशन वॉर (Bangladesh Liberation War) में अहम भूमिका निभाते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग और विभिन्न क्षमताओं में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में काम किया.

अगालेगा (Agalega) पर यह आधार दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर में भारत की उपस्थिति को मजबूत करेगा और इस क्षेत्र में अपनी शक्ति प्रक्षेपण आकांक्षाओं को सुविधाजनक बनाएगा. चूंकि आने वाले महीनों में अगालेगा (Agalega) की नई कल्पना सार्वजनिक रूप से जारी हो गई है, इसलिए इस सुविधा के पूर्ण पैमाने और क्षमताओं को बेहतर ढंग से समझा जा सकेगा.

Source:lowyinstitute.org

जानिए भारत को दुनिया की फार्मेसी क्यों कहा जाता है?

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News