रेलवे किसी भी देश के लिए यातायात का प्रमुख साधन होता है। इससे एक तरफ यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिलती है, तो दूसरी तरफ बड़े स्तर पर माल ढुलाई के लिए भी इसका इस्तेमाल कर आर्थिक विकास के पहिये को रफ्तार दी जाती है। भारत में प्रतिदिन करोड़ों यात्री हजारों ट्रेनों से सफर करते हैं, जबकि हजारों मालगाड़ियों का इस्तेमाल माल ढुलाई के लिए किया जाता है।
आपने भारत के बड़े सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में पढ़ा और सुना होगा। हालांकि, क्या आपको दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी है, यदि नहीं तो, इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
किस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि दुनिया के किस देश में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन मौजूद हैं। इसके बाद हम इससे जुड़े कुछ अन्य तथ्यों को भी जानेंगे। आपको बता दें कि सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मौजूद है।
कौन-सा है सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की बात करें, तो इसका नाम ग्रैंड सेंट्रल रेलवे स्टेशन है।
कितने एकड़ में बना हुआ है रेलवे स्टेशन
अमेरिका का ग्रैंड सेंट्रल रेलवे स्टेशन कुल 48 एकड़ में बना हुआ है और यहां कुल 44 प्लेटफॉर्म मौजूद हैं।
दो लेवल पर मौजूद हैं ट्रैक्स
ग्रैंड सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर दो अलग-अलग लेवल मौजूद हैं। यहां अंडरग्राउंड स्तर पर पहले लेवल पर 41 ट्रैक्स मौजूद हैं, जबकि निचले स्तर पर कुल 26 ट्रैक्स मौजूद हैं। ऐसे में एक ही समय पर दो अलग-अलग स्तर पर ट्रेन का संचालन होता है।
कुल ट्रेनें और यात्रियों की संख्या
इस स्टेशन पर प्रतिदिन 600 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है, जिनमें प्रतिदिन 1,25,000 से अधिक यात्री सफर करते हैं।
कब बनकर तैयार हुआ था स्टेशन
इस रेलवे स्टेशन के निर्माण की बात करें, तो इसका निर्माण साल 1903 में शुरू हुआ था और यह 1913 से पहले बनकर तैयार हो गया था। इस स्टेशन पर लोगों की भीड़ अधिक होने के कारण सामान गुम होने की भी घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस कड़ी में सालाना यहां 19,000 आइटम गुम हो जाते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation