कीटनाशक क्या है?
कीटनाशक एक ऐसा पदार्थ या पदार्थों का मिश्रण होता है जोकि नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को नियंत्रण करने या पशु या मानव रोगों, वनस्पति और जीवो को प्रभावित करने वाले रोगों को नियंत्रित करने हेतु किया जाता है.
कीटनाशक कैसे वर्गीकृत किये जाते हैं?
कीटनाशकों का उनके उपयोग के आधार पर कई भागो में विभाजन किया जाता है. जैसे कवकनाशक, कीटनाशक या खरपतवारनाशी आदि. कीटनाशक का इस्तेमाल भारत में रोगों के संक्रमण और उनके विस्तार पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए व्यापक तौर पर किया जाता है. इनके इस्तेमाल की प्रकृति कीटो के प्रभाव और उनके नुक्सान के स्तर को देखते हुए उपचार की प्रक्रिया को मजबूत बनाने हेतु किया जाता है.
कीटनाशकों का प्रभाव
हाल ही में कीटनाशकों के बेरोकटोक उपयोग के कारण पर्यावरणीय समस्याओं और स्वास्थ्य के खतरों के प्रति लोगों में तना जागरूकता का उद्भव हुआ है. स्वास्थ्य के ऊपर इन कीटनाशकों का खतरा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रूपों में होता है. इनका इस्तेमाल कीट में कीटनाशक के प्रति प्रतिरोध का निर्माण करता है. यह परिस्थिति सिर्फ अधिक मात्रा में जानलेवा कीटनाशकों के इस्तेमाल के कारण उत्पन्न हुई है.
कीटनाशकों और उर्वरकों के उपयोग के कारण पौधों में शारीरिक परिवर्तन दृष्टिगोचर होने लगता है. अतः इस सन्दर्भ में एक व्यवस्थित दृष्टिकोण और एकीकृत कीट प्रबंधन की जरूरत है. उपरोक्त कारणों की वजह से कीटनाशकों के कम इस्तेमाल के बारे में लोगो के विचार आ रहे हैं. इसके आलावा इनके व्यवस्थित इस्तेमाल के बारे में भी तमाम एहतियात बरतने की बात की जा रही है. समन्वित कीट प्रबंधन के अंतर्गत कीट निगरानी, आयोजन प्रदर्शन, कीट, जागरूकता और एकीकृत कीट प्रबंधन तकनीक के प्रशिक्षण आदि के कार्यक्रम शामिल हैं.
और जानने के लिए पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation