क्वांटम सुपरसॉलिड का निर्माण
कई महत्वपूर्ण उपयोग हैं सुपरसॉलिड के:

प्रथम सुपरसॉलिड जो पदार्थ (matter) का क्वांटम रूप है, का निर्माण करने में वैज्ञानिकों को सफलता प्राप्त हुई है। सुपरसॉलिड की खास बात यह है कि उनमें बिना घर्षण के बहाव होता है। 2004 में भी इसके निर्माण की बात कही गई थी, लेकिन तब उसको लेकर विवाद पैदा हो गया था। लेकिन इस बार सुपरसॉलिड के निर्माण की पुष्टि हो गई है।
हालांकि कुछ वैज्ञानिक अभी भी सुपरसॉलिड के निर्माण को मानने को तैयार नहीं हैं। उनके अनुसार इस परीक्षण में सुपरसॉलिड के स्थान पर क्वांटम प्लास्टिक बना है जो पदार्थ की एक नई अवस्था है।
क्या हैं सुपरसॉलिड?
क्वांटम सिद्धांत के अनुसार सुपरसॉलिडिटी काफी कम तापमान पर भी अस्तित्व में हो सकती है। किसी ठोस में परमाणु एक जालीदार आकृति में एक-दूसरे से जुड़े हुए होते हैं और सामान्य अवस्था में उनकी संरचना स्थिर बनी रहती है। यदि इन्हें परम शून्य के आसपास तक ठंडा किया जाता है तो इन्हें घर्षणरहित हो जाना चाहिए। लेकिन साथ ही इनकी जालीदार संरचना भी बनी रहनी चाहिए।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation