इंडोनेशिया, मलेशिया,फिलीपींस और थाईलैंड की अर्थव्यवस्थाओं को ‘टाइगर कब (Tiger Cub)’ अर्थव्यवस्थाएं कहा जाता जाता है | ये चारों ऐसी एशियाई अर्थव्यवस्थाएं हैं जिन्होंने आर्थिक विकास के लिये एक जैसे ही निर्यात-प्रेरित मॉडल (Export-Driven Model) को अपनाया | चूँकि युवा बाघ को ‘शावक (Cub)' कहा जाता है इसीलिए इन चारों औद्योगिक अर्थव्यवस्थाओं को भी टाइगर कब कहा जाता है क्योंकि ये उभरती हुई ‘टाइगर इकोनॉमीज’ है |
Image Courtesy: www. i.ytimg.com
‘टाइगर कब (Tiger Cub)’ अर्थव्यवस्थाओं की विशेषताएं:
• इन चारों अर्थव्यवस्थाओं के निजी क्षेत्र के विकास में इन देशों में रहने वाले चीनी मूल के उद्यमियों (Eentrepreneurs) की प्रमुख भूमिका रही है | मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस में व्यापार करने वाले चीनी मूल के ये व्यापारी पुरे विश्व में फैले हुए चीनी मूल के व्यापारियों, जिन्हें ‘बैम्बू नेटवर्क (Bamboo Network)’ कहा जाता है और जो आपस में मजबूत पारिवारिक व सांस्कृतिक संबंधों द्वारा जुड़े हुए हैं,का ही एक हिस्सा हैं |
• ये चारों अर्थव्यवस्थाएं आर्थिक विकास के निर्यात-प्रेरित मॉडल (Export-Driven Model) और मजबूत आर्थिक नीतियों पर आधारित हैं |
• इन्हें ‘टाइगर कब’ कहा जाता है क्योंकि ये चारों अर्थव्यवस्थाएं एशिया की उभरती हुई राजनितिक शक्तियां हैं और निवेश के आकर्षक बाजार के रूप में खुद को विश्व के सामने प्रस्तुत कर रही हैं |
• ये अर्थव्यवस्थाएं वैश्विक व्यापार की केंद्र-बिंदु और वैश्विक पूंजीवाद के प्रसार की प्रतीक हैं |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation