दुनिया में पांच अरब से ज्यादा मोबाइल
भारत-चीन में बढ़ रहें हैं तेजी से कनेक्शन:
मोबाइल कनेक्शनों के बारे में दुनिया भर की जानकारी रखने वाली संस्था वायरलेस इंटेलीजेंस के अनुसार पिछले डेढ़ साल में एक अरब नए मोबाइल कनेक्शनों के साथ पूरे विश्व में मोबाइल कनेक्शनों की संख्या बढ़कर पांच अरब हो गई है। इसके साथ ही एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत-चीन में मोबाइल कनेक्शनों के तेजी से बढऩे के कारण जून 2010 तक एशिया-प्रशांत क्षेत्र में दुनिया के 47 फीसदी कनेक्शन हो गए थे।
संस्था के आकलन के अनुसार 2012 के मध्य तक ये संख्या छह अरब तक पहुँच जाएगी।
हो रहा है विस्तार
पांच अरब मोबाइल का मतलब है कि इनकी संख्या पर्सनल कम्प्यूटर से तीन गुना अधिक है। वर्ष 1994 से दुनिया भर में 10 अरब मोबाइल बिक चुके हैं। केवल नोकिया ने ही अकेले 3.4 अरब मोबाइल बेचे हैं।
सबसे ज्यादा मोबाइल की पहुँच पश्चिम यूरोप में 130 फीसदी है जबकि पूर्वी यूरोप में यह 123 फीसदी है। अफ्रीका जैसे गरीब इलाके में भी मोबाइल की पहुँच 52 फीसदी लोगों तक है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation