रोजगार क्षेत्र में आई तेजी
आईटी क्षेत्र में रोजगार सबसे ज्यादा:
वैश्विक मंदी के दौरान भारत में कई प्राइवेट कंपनियों ने अपने यहां कॉस्ट कटिंग के नाम पर कर्मचारियों की छंटनी की थी। लेकिन लगता है वह वक्त अब पीछे छूट गया है। जनवरी 2010 में भारतीय कंपनियों की भर्ती गतिविधियों में 4 फीसदी की वृद्धि हुई। यह स्पष्ट रूप से साबित करता है कि भारत में मंदी के बादल पूरी तरह से छंट चुके हैं। यह इस बात का भी स्पष्ट संकेत है कि भारतीय इंक में एक बार फिर से आत्मविश्वास लौट आया है। जनवरी में नौकरी डॉट कॉम का मासिक रोजगार सूचकांक बढ़कर 743 प्वाइंट हो गया। इतना ही नहीं विश्लेषकों का यह भी आंकलन है कि आने वाले वक्त में रोजगार क्षेत्र में और भी तेजी आएगी।
अर्थव्यवस्था के एक बार फिर से पटरी पर लौट आने की वजह से भारतीय इंक को एक बार फिर से ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत महसूस हो रही है। इसी वजह से नौकरी सूचकांक में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी हो रही है।रोजगार के क्षेत्र में भी आईटी के क्षेत्र में विशेष रूप से ज्यादा रोजगार सृजित हो रहे हैं। जनवरी में रोजगार के मामले में आईटी सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े अन्य क्षेत्रों में क्रमश: 10 फीसदी और 17 फीसदी की वृद्धि हुई। रोजगार सृजन के मामले में भी मुंबई सबसे ऊपर है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation