सेल दुनिया की सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली स्टील कंपनी
दुनिया की दिग्गज कंपनियों को छोड़ा पीछे:
वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भी सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. दुनिया की सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली स्टील कंपनी बन गई है। उसने अपने छमाही नतीजों में आर्सेलर-मित्तल, पास्को, बाओ स्टील व निप्पोन जैसे वैश्विक दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।
कंपनी का जनवरी से जून 2009 के बीच कुल लाभ 57.1 करोड़ डॉलर का रहा है। यह वह दौर था जब अधिकांश स्टील कंपनियों को घाटा झेलना पड़ा। पहली छमाही के दौरान केवल कोरियाई स्टील कंपनी पास्को ही लाभ कमाने के मामले में सेल के आसपास पहुँच सकी है। पास्को का शुद्ध मुनाफा आलोच्य अवधि में कुल 56.5 करोड़ डॉलर रहा।
सेल की इस सफलता के पीछे इस कंपनी द्वारा उठाए गये कुछ ठोस कदम रहे जिसकी वजह से उसका प्रदर्शन अन्य कंपनियों की तुलना में काफी अच्छा रहा। कंपनी ने न केवल तकनीकी-आर्थिक पैरामीटर पर प्रदर्शन में सुधार किया, बल्कि कंपनी ने वैल्यू ऐडेड उत्पादों और लागत पर भी काफी ध्यान दिया।
सेल की सफलता के पीछे एक सबसे बड़ा कारण भारतीय बाजार में लगातार स्टील की मांग भी रहा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation