NDA और CDS परीक्षा में GK में उच्च स्कोर करने के 10 बेहतरीन तरीकें

Dec 12, 2018, 19:41 IST

NDA और CDS परीक्षाओं में उच्च स्कोर करने में जनरल नॉलेज की अहम भूमिका हैं. इससे पूछे जाने वाले प्रश्न बहुत सामान्य होते हैं और इनकी तैयार करने के लिए व्यवस्थित अध्ययन की आवश्यकता होती हैं. इस लेख में, हम NDA और CDS परीक्षाओं में GK के प्रश्नों में उच्च स्कोर करने के 10 बेहतरीन तरीकों पर चर्चा करेंगे.

NDA GK preparation tips
NDA GK preparation tips

भारतीय सशस्त्र बलों में ऑफिसर बनने के दो रास्ते हैं. इसमें पहला रास्ता हैं NDA व CDS परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा करना और दूसरा रास्ता हैं- डायरेक्ट एंट्री. पहले विकल्प में आपको बहुत से उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होती हैं. जबकि दूसरे विकल्प में, आप सीधे SSB इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं. दोनों ही विकल्प से आप सशस्त्र बलों में ऑफिसर बन सकते हैं. यदि आप प्रतिस्पर्धा के जरिये ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको NDA और CDS परीक्षा में उपस्थित होना होगा. NDA परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए हैं जिन्होंने हाल ही में 10+2 परीक्षा को उत्तीर्ण किया हैं और जिनकी आयु 19.5 वर्ष से कम हैं. जबकि CDS परीक्षा में वे उम्मीदवार उपस्थित हो सकते हैं जो स्नातक हैं और जिनकी आयु 24 वर्ष से कम हैं. दोनों परीक्षाओं को इंडियन मिलिट्री अकादमी, एयरफोर्स अकादमी और इंडियन नेवल अकादमी में प्रवेश हेतु UPSC द्वारा साल में दो बार आयोजित किया जाता हैं.

जनरल नॉलेज के प्रश्नों को दोनों परीक्षाओं में पूछा जाता हैं. चूँकि GK का सिलेबस बहुत विस्तृत हैं, इसीलिए उम्मीदवारों को इसकी तैयारी करने में समस्याएं आती हैं. यह भी सत्य हैं कि GK को कम समय में तैयार नहीं किया जा सकता हैं. इसकी तैयारी के लिए समय और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती हैं.

इस लेख में, हम NDA और CDS परीक्षाओं में GK के प्रश्नों में उच्च स्कोर करने के 10 बेहतरीन तरीकों पर चर्चा करेंगे. इन तरीकों को विस्तार से जानने के लिए कृपया निम्नलिखित लेख को अवश्य पढ़ें-

NDA & CDS परीक्षाओं में जनरल नॉलेज को तैयार करने की टिप्स

NDA और CDS परीक्षाओं में उच्च स्कोर करने में जनरल नॉलेज की अहम भूमिका हैं. इससे पूछे जाने वाले प्रश्न बहुत सामान्य होते हैं और इनकी तैयार करने के लिए व्यवस्थित अध्ययन की आवश्यकता होती हैं. GK की पढाई हेतु कुछ महत्वपूर्ण तरीकें निम्न प्रकार हैं-

सिलेबस का विश्लेषण

NDA और CDS परीक्षाओं की तैयारी में सीधे पढाई करने से पहले, सिलेबस का विश्लेषण करना पहला चरण हो सकता है. आपको GK के विभिन्न विषयों के सिलेबस का विश्लेषण करने और कमज़ोर व मज़बूत क्षेत्रों को पहचानने की सलाह दी जाती हैं. इस चरण में, आप अपने मज़बूत विषयों और उन विषयों जिनमें सुधार या शुरू से पढने की आवश्यकता हैं, को सूचीबद्ध कर सकते हैं. इस सूची से आपको आपके पूर्व ज्ञान और सुधार के क्षेत्रों के बारे में अनुमान मिल जायेगा. इस सूची की सहायता से आपको पढ़े जाने वाले टॉपिक्स की प्राथमिकताओं को निर्धारित करने में भी मदद मिलेगी. अत: आपको इस चरण को गंभीरता से लेना चाहिए.

पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र

NDA और CDS परीक्षाओं हेतु पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र विभिन्न स्त्रोतों पर उपलब्ध हैं. आपको कम से कम पिछले 5 वर्षों के प्रश्न-पत्रों को जांचने की सलाह दी जाती हैं. इस चरण में, आपका कार्य प्रश्नों का ब्रेकअप तैयार करना हैं.

इन गतिविधि में, आपको पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों में पूछे गए टॉपिक्स और इनसे सम्बंधित प्रश्नों की संख्या को सूचीबद्ध करना हैं. चूँकि परीक्षा में सभी प्रश्न समान अंक के होते हैं अत: इस सूची से आप हर टॉपिक की महत्वता के बारे में आसानी जान सकते हैं. इस सूची को सिलेबस विश्लेषण से प्राप्त परिणाम के साथ जोड़कर, आप GK के टॉपिक्स की तैयारी हेतु आवश्यक प्रयासों का आंकलन कर सकते हैं.

इसके अलावा, हम आपको परीक्षा की तैयारी के दौरान पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को समय समय पर हल करने की सलाह भी देते हैं क्योंकि इससे आपको अपने अर्जित ज्ञान का परीक्षण करने में काफी मदद मिलेगी.

स्टडी प्लान

अपने कमज़ोर और मज़बूत क्षेत्रों से अवगत होने के बाद, आपको एक स्टडी प्लान बनाना चाहिए जिसमें आपको प्रत्येक टॉपिक को निर्धारित समय सीमा में कवर करना होगा. ऐसा स्टडी प्लान कतई न बनायें जिससे अन्य विषयों के तैयारी को प्रभावित हो. समय पर अधिकतम परिणाम पाने के लिए आपको इस प्लान का सख्ती से पालन करना चाहिए.

पुस्तकें

GK के प्रश्नों की तैयारी के लिए, आपको हमेशा स्टैण्डर्ड पुस्तकों को ही रेफ़र करना चाहिए जिनमें प्रासंगिक टॉपिक्स को कवर किया गया हो. इन परीक्षाओं में पूछे गए अधिकतर प्रश्न इतिहास, भूगोल, राजनीति, सामान्य विज्ञान इत्यादि पर आधारित होते हैं और इन विषयों का सिलेबस अपरिवर्तनीय होता हैं. अत: हम आपको उन्हीं पुस्तकों को पढने की सलाह देते हैं जिनमें UPSC द्वारा नोतिफीकेशन में बताया गया पूरा सिलेबस कवर किया गया हो. NDA और CDS परीक्षाओं के लिए GK की तैयारी हेतु कुछ पुस्तकें निम्नलिखित हैं -

  • मनोरमा इयरबुक
  • Lucent’s General Knowledge

न्यूज़पेपर्स को पढ़ना

न्यूज़पेपर्स, वर्तमान की घटनाओं का अध्ययन करने का सबसे अच्छा माध्यम हैं. NDA और CDS परीक्षाओं में आपको कर्रेंट अफेयर्स से प्रश्न अवश्य मिलेंगे. ये प्रश्न सामान्यत: पिछले 6 माह की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं पर आधारित होते हैं. न्यूज़पेपर्स कर्रेंट अफेयर्स को पढ़ने का सबसे अच्छा माध्यम हैं. अत: आपको प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट न्यूज़पेपर्स को पढने की आदत को विकसित करना चाहिए. NDA और CDS परीक्षाओं में कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए लाभदायक कुछ न्यूज़पेपर्स निम्नलिखित हैं-

  • द हिन्दू
  • Deccan Chronicles
  • टाइम्स ऑफ़ इंडिया

मैगजीन्स को पढ़ना

मैगजीन्स न केवल लिखित परीक्षा में अहम भूमिका निभाती हैं बल्कि इनका SSB इंटरव्यू में भी काफी महत्व हैं क्योंकि कुछ प्रश्नों में सरकार की नयी पोलिसीयों, तकनीकी सुधारों इत्यादि को पूछ लिया जाता हैं. इसके अलावा, यें मैगजीन्स SSB इंटरव्यू के GD और लेक्चर राउंड में भी काफी मददगार होती हैं.

GK की तैयारी हेतु कई मासिक, अर्द्ध-वार्षिक और वार्षिक मैगजीन्स बाज़ार में उपलब्ध हैं. इनमे से कुछ निम्नलिखित हैं-

  • प्रतियोगिता दर्पण
  • CSR (Competition Success Review)

साइंस और न्यूज़ चैनल्स

अधिक ज्ञान के लिए साइंस और न्यूज़ चैनल्स भी काफी मददगार साबित होते हैं. इसके लिए आप टीवी चैनल्स, न्यूज़ चैनल्स और सूचनात्मक प्रोग्राम्स को रेफ़र कर सकते हैं. इससे आपका न केवल ज्ञान बढेगा बल्कि आप किसी विशिष्ट टॉपिक को आसानी से भी समझ सकते हैं. NATGEO, Discovery, DD News, BBC इत्यादि साइंस और न्यूज़ चैनल्स के कुछ उदाहरण हैं.

सोशल मीडिया

आज के दौर में सोशल मीडिया हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और सोशल मीडिया की पहुँच को कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता हैं. आप फेसबुक, ट्विट्टर इत्यादि जैसे प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न प्रकार की जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

GK की तैयारी के लिए फेसबुक पर कई पेज उपलब्ध हैं जिनको आप फॉलो कर सकते हैं. अत: हम आपको इस सुविधा का पूरा लाभ उठाने की सलाह देते हैं. सोशल मीडिया की महत्वता की अनदेखी बिलकुल न करें. इससे NDA और CDS परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने में कई तरीकों से आपको मदद मिल सकती हैं.

ऑनलाइन टेस्ट सीरीज

विभिन्न स्त्रोतों से पढाई करने के बाद अपने ज्ञान का परीक्षण करना बेहद जरूरी होता हैं. ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के माध्यम से, आपको रियल-टाइम परीक्षा का अनुभव प्राप्त होता हैं. इस प्रकार की टेस्ट सीरीज को हल करने से आपकी प्रश्नों को हल करने की गति भी बढती हैं और आपमें आत्मविश्वास भी मज़बूत होता हैं. ऑनलाइन टेस्ट सीरीज हेतु कुछ प्लेटफॉर्म्स निम्नलिखित हैं-

  • ssbcrackexams.com
  • mkconlinetestseries.in

अभ्यास  

जैसा कि हम सब जानते हैं कि अभ्यास से ही मनुष्य निपुण होता हैं. अत: तैयारी के दौरान कठिन परिश्रम करने से परीक्षा में उच्च स्कोर करने में निश्चित ही मदद मिलती हैं और कठिन परिश्रम का दूसरा कोई विकल्प भी नहीं होता हैंअत: विभिन्न तरीकों और स्त्रोतों से अभ्यास करें. इसके लिए आप ऊपर बताये गये तरीको को भी रेफ़र कर सकते हैं या अपने तरीके से भी तैयारी करना शुरू कर सकते हैं.

यदि आपको “NDA और CDS परीक्षा में GK में उच्च स्कोर करने के 10 बेहतरीन तरीकें” पर दी गयी उपरोक्त जानकारी उपयोगी लगी हो तो ऐसी अधिक जानकारी के लिए हमारे NDA|CDS के वेबपेज पर विजिट करते रहे.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News