पहली बार जॉब की तलाश करते समय की जाने वाली आम पांच गलतियां

Nov 6, 2017, 11:08 IST

कॉलेज में अंतिम वर्ष के लगभग सभी छात्र प्लेसमेंट के दौरान अच्छे पैकेज वाली नौकरी की तलाश करते हैं.

5 Common Mistakes First Time Job Seekers Should Avoid
5 Common Mistakes First Time Job Seekers Should Avoid

कॉलेज में अंतिम वर्ष के लगभग सभी छात्र प्लेसमेंट के दौरान अच्छे पैकेज वाली नौकरी की तलाश करते हैं. वो छात्र जो कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान नौकरी पाने में सफल होते हैं उनके लिए तो आगे के जीवन की राह कुछ आसान हो जाती है लेकिन वे छात्र जो कॉलेज प्लेसमेंट के तहत जॉब नहीं हासिल कर पाते उनके लिए आगे चलकर नौकरी तलाशना और उसमें सफल होना थोड़ा मुश्किल होता है. चूँकि यह आपका पहला जॉब होता है तो इस समय अनजाने में कुछ गलतियाँ भी होती हैं जो सीधे सीधे आपके चयन को प्रभावित करती हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि छात्र अपनी उन गलतियों को पहचान नहीं पाते और निरंतर वैसी गलतियां  करते रहते हैं. इसलिए इस दौरान की जाने वाली कुछ ऐसी गलतियों के विषय में जानिये और उनको दूर कर अपने सफलता की राह तैयार कीजिये.

पहले संपर्क को गंभीरता से नहीं लेना

आपने यह कहावत तो हर जगह सुनी होगी कि फर्स्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन. इस मामले में चलिए इसे एक क्षण के लिए लास्ट इम्प्रेशन न भी माना जाय तो फर्स्ट इम्प्रेशन तो होगा ही. इसलिए इस समय इन्टरव्यूअर के ऊपर अपनी एक अमिट छाप छोड़ने की कोशिश करनी चाहिए. आपको इन्टरव्यूअर के सामने प्रत्येक साधन जैसे ईमेल, बॉडी लैंग्वेज, डॉक्यूमेंट, रेज्यूमे या कवर लेटर के द्वारा अपने आप को पुर्णतः प्रोफेशनल साबित करने की कोशिश करनी चाहिए. इसके अतिरिक्त काम को लेकर अपने सीरियस अप्रोच को भी दर्शाने की कोशिश करें. संयोगवश यदि आपकी टेलीफोनिक इन्टरव्यू हो रही है तो उस समय भी कम्यूनीकेशन में पूरी तरह प्रोफेशनल अप्रोच ही रखें तथा शिष्टाचार पूर्वक बात चित करें.

बिना किसी पूर्व सूचना के इन्टरव्यू में उपस्थित नहीं होना

यह प्रोफेशनल शिष्टाचार के वनिस्पत कॉमन सेन्स की बात ज्यादा लगती है. जीवन में कई बार ऐसी आकस्मिक परिस्थितियां आती हैं कि पूरी तैयारी के बाद भी आप इन्टरव्यू में उपस्थित नहीं हो पाते. जिस तरह यदि आपको अपने किसी दोस्त से मिलना होता है और किसी कारण वश आप उससे नहीं मिल पाते हैं,तो आप उसे फोन करके बता देते हैं कि मैं नहीं आ सकता वैसे ही आपको यहाँ भी इन्टरव्यूअर को अपनी अनुपस्थिति की सूचना अवश्य देनी चाहिए. क्योंकि आप यह नहीं जानते कि भविष्य में पुनः कब दूबारा आपको वहां इन्टरव्यू के लिए आना पड़े. अगर भविष्य में ऐसी स्थिति आती है तो कम से कम आपकी छवि एक सभ्य और व्यावहारिक व्यक्ति की तो रहेगी जो आपके सेलेक्शन में कारगर सिद्ध हो सकती है.

कैजुअल ड्रेसिंग

कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अपने ड्रेसिंग को लेकर अक्सर कैजुअल होते हैं. फ्रेशर्स द्वारा की जाने वाली यह सबसे बड़ी गलती साबित होती है. चूँकि छात्र अभी अभी कॉलेज से आये होते हैं इसलिए फॉर्मल ड्रेस को लेकर ज्यादा सचेत नहीं होते हैं. लेकिन इन्टरव्यू के दौरान प्रोफेशनल दिखना जरुरी होता है तथा यह आपके कार्य के प्रति जबाबदेही तथा गंभीरता को दर्शाता है. ड्रेस के अतिरिक्त पर्सनल हाइजिन का भी पूरा पूरा ख्याल रखना चाहिए.

इन्टरव्यू के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं दिखना

यह बात उन छात्रों पर ज्यादा लागू होती है जो पहली बार इन्टरव्यू दे रहे होते हैं. हर कोई अपनी पहली जॉब इन्टरव्यू के समय बहुत नर्वस होता है. इसकी वजह से कई बार छात्र को देखकर ऐसा लगता है कि वे बिना किसी तैयारी के ही इन्टरव्यू देने आ गए हैं. इस स्थिति से बचने के लिए आप अपनी पूरी तैयारी रखें जिससे आपके अन्दर आत्मविश्वास झलके. जिस कंपनी में इन्टरव्यू देने जा रहे हैं उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे उस कंपनी का कार्य, मार्केट में उसकी स्थिति आदि  हासिल करें. आप यह भी जानने की कोशिश करें कि यदि आपसे यह पूछा जाय कि इस कंपनी के प्रोग्रेस में आपका क्या अनुदान होगा,तो आप क्या जवाब देंगे ?

सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल नहीं करना

कई नियोक्ता सोशल मीडिया पर ही सक्षम कर्मचारी ढूंढते हैं. कुछ जॉब फोरम और ग्रुप, नौकरी चाहने वाले और नियोक्ताओं दोनों के लिए हॉटस्पॉट हैं लेकिन सोशल मीडिया तो एक नया क्लासिफाइड बन गया है. आजकल नियोक्ता भी संभावित कर्मचारियों तक पहुंचने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. उनमें से बहुत सारे स्क्रीनिंग प्रक्रिया के दौरान नए आवेदकों के सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखते हैं. कुछ क्षण के लिए आप यह सोचकर खुश हो सकते हैं कि आपने अपना प्रोफाइल निजी बना दिया है लेकिन आपके अधिकांश कमेंट्स सार्वजानिक ही होते हैं जिसे नियोक्ता आसानी से देख सकते हैं. इसलिए अगर आप नए जॉब की तलाश में हैं,तो सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करना सीखें.

आप यदि जॉब की तलाश में हैं तो ऊपर दिए गए टिप्स को अप्लाई कीजिये सफलता आपको अवश्य मिलेगी. ये छोटी छोटी बातें हैं जिन्हें आमतौर पर लोग इग्नोर कर देते हैं जबकि सफलता में इनका बड़ा अहम रोल होता है.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News