साक्षात्कार में सफल होना एक चुनौतीपूर्ण काम है. साक्षात्कार के लिए आवश्यक तैयारी करने से लेकर कपड़ों के चयन तक यह मैराथन रेस दौड़ने से कम नहीं है. तकनीक के विकास के साथ साथ कंपनियां भी अब उम्मीदवारों के चयन के लिए स्मार्टफोन और कंप्यूटर जैसी गैजेट्स की मदद लेना शुरू कर चुकी हैं.
स्मार्टफोन के अलावा नियोक्ताओं ने अब उम्मीदवारों के पूर्व-चयन स्क्रीनिंग के लिए स्काइप वीडियो चैट का उपयोग करना शुरू कर दिया है. यह लगभग फेस-टू-फेस जॉब इंटरव्यू की तरह ही है जिसमें जॉब सीकर्स को खरा उतरना पड़ता हैं. यद्यपि एक वीडियो स्काइप इंटरव्यू में सफल होना केक काटने जैसा नहीं है फिर भी कुछ युक्तियों की मदद से इसे भी आसान बनाया जा सकता है.
अगर आप भी स्काइप इंटरव्यू में शामिल होने की योजना बना रहे हैं,तो यहां दी गयी युक्तियां स्काइप इंटरव्यू में सफल होने में आपकी मदद कर सकती हैं.
स्ट्रॉन्ग इन्टरनेट कनेक्टिविटी
ख़राब इंटरनेट कनेक्टिविटी आपका भारी नुकसान कर सकता है. यह खासकर तब हो सकता हैं जब आप स्काइप इंटरव्यू दे रहे हों. एक बार इंटरव्यूअर को प्रभावित करने का मौका गवाने के बाद आप कोई दूसरा मौका हासिल नहीं कर सकते हैं. इसलिए स्काईप इंटरव्यू में भाग लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन ठीक तरह से चल रहा है और आपको अच्छी इन्टरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रहा है. राऊटर को कमरे के केंद्र में रखकर,इंटरव्यू के समय एक से अधिक प्रोग्राम चलाने से बचने,इन्टरनेट स्पीड का टेस्ट करने और हाई स्पीड एमबीपीएस प्लान लेकर आप अच्छी इन्टरनेट कनेक्टिविटी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रोफेशनल यूजरनेम का प्रयोग
एक ऐसे यूजरनेम का इस्तेमाल करना जिसे आसानी से समझा न जा सके या आपके कॉलेज लाइफ के उद्देश्य को प्रदर्शित करता हो नियोक्ताओं पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. इस तरह के यूजरनेम का इस्तेमाल न करें. इसके विपरीत एक ऐसा यूजरनेम तैयार करें जो पढने में आसान हो और आपके प्रोफेशन से संबधित हो. यह आपका अपना नाम भी हो सकता है जो यूजरनेम के रूप में आपके स्काइप इंटरव्यू को प्रभावी बना सकता है. इसके अतिरिक्त यह जॉब इंटरव्यू की सही दिशा सुनिश्चित करने में भी मदद कर सकता है.
सही जगह का चयन
आपके कमरे के अव्यवस्थित होने से कोई फर्क नहीं पड़ता जब आपका सहपाठी आपके घर आता है लेकिन यह अव्यवस्था आपको उस समय भरी पड़ सकती है जब आप अपने लिविंग रूम से स्काइप इंटरव्यू में भाग लेते हैं. यह इंटरव्यूअर पर बुरा प्रभाव डाल सकता है जो आपके दृष्टिकोण,दक्षता,जिम्मेदारी की भावना और अन्य व्यवहारिक दृष्टिकोण की परख कर रहा है. इसलिए स्काइप इंटरव्यू के लिए एक शांतिपूर्ण और व्यवस्थित स्थान चुनें तथा लाइट के साथ साथ साफ सुथरी पृष्ठभूमि भी सुनिश्चित करें. यह आपके आस-पास एक सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद कर सकता है जो इंटरव्यूअर को प्रभावित करने में आपकी मदद कर सकता हैं.
ड्रेसिंग
जीन्स और टी-शर्ट जैसे कपड़े एक प्रोफेशनल के रूप में आपकी छवि खराब ख़राब कर सकते हैं. खासकर तब जब आप स्काइप इंटरव्यू में इंटरव्यूअर के सवालों का जवाब दे रहे हैं. इंटरव्यूअर आपको उस पद पर काम रहे प्रोफेशनल के रूप में देखने में विफल हो सकता है जिस पद के लिए आप इंटरव्यू में भाग ले रहे हैं. इसलिए औपचारिक कपड़े पहने और ऐसा व्यवहार करें जैसे कि आप ऑफलाइन जॉब इंटरव्यू में हैं.
आई कॉन्टेक्ट
अपने सिस्टम के स्क्रीन या इधर उधर देखने से यह प्रदर्शित होता है कि आप विचलित हो रहे हैं या आपका ध्यान पूरी तरह इंटरव्यूअर की बातों पर नहीं हैं. यह साक्षात्कारकर्ता की उत्सुकता को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है जो आपकी प्रत्येक गतिविधियों को देख रहा है. इसलिए स्काइप इंटरव्यू के दौरान अपने वेबकैम में देखें. यह जॉब इंटरव्यू को अधिक प्रभावी बना सकता है .
निष्कर्ष
प्रौद्योगिकी के विकास के साथ ही स्काइप (वीडियो) को जॉब इंटरव्यू के लिए प्रयोग लाये जाने वाले गैजेट के रूप में बहुत लोकप्रियता मिली है. स्ट्रॉन्ग इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना और प्रोफेशनल यूजरनेम का इस्तेमाल करना, वो बुनियादी चीजें हैं जो जॉब सीकर्स को स्काइप इंटरव्यू में सफल होने में मदद कर सकते हैं. इस लेख में हमने यह समझाने का प्रयास किया है कि स्काइप जॉब इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स कैसे पूर्व-चयन स्क्रीनिंग में अपने प्रदर्शन को अधिक प्रभावी बना सकते हैं ? यह आपको नौकरी हासिल करने में मदद कर सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation