अगर कमाना चाहते हैं 20000 रूपये हर महीने तो शीघ्र कीजिये ये 7 जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्सेज

आज हर युवा वर्ग के समक्ष जो सबसे बड़ी चुनौती है वह है एक स्थिर आय वाली नौकरी पाने की.

Oct 26, 2017, 13:05 IST

8 Job-Oriented Short Term Courses to Earn Rs 20000 per month

आज हर युवा वर्ग के समक्ष जो सबसे बड़ी चुनौती है वह है एक स्थिर आय वाली नौकरी पाने की.

यह समस्या न सिर्फ छोटे क्षेत्रों, जैसे गाँव, कस्बे या शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह बड़े शहरों और मेट्रोपोलिटन शहरों में भी यह समस्या समान रूप से विद्यमान है. अगर आप भी ऐसी ही समस्या से ग्रस्त हैं तथा अपने एकेडमिक बैकग्राउंड के लीक से हटकर कुछ और करके अर्न करना चाहते हैं तो आप अपनी रूचि और आवश्यक्ता के अनुरूप इन 7 जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्सेज को करके हर महीने 20,000 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं.   

कई करियर परामर्शदाता इस बात से सहमत हैं कि भारत को ऐसे कुशल पेशवरों की जरुरत है,जो उच्च गुणवत्ता वाले अद्वितीय व्यावसायिक सेवाओं में अपना पूर्ण योगदान दे सकें. मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया स्किल इण्डिया अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे कुशल युवा प्रोफेशनल्स का विकास करना है जो न सिर्फ दूसरों के लिए ही काम करे बल्कि खुद का अपना व्यवसाय विकसित करने में भी सक्षम हों. यदि आप वास्तव में आप एक निश्चित आय वाले रोजगार की इच्छा रखते हैं तो कुछ शॉर्ट टर्म जॉब ओरिएंटेड प्रोग्राम कर सकते हैं, जिससे आप अपना स्किल विकसित करने के साथ साथ अपनी आजीवका का साधन भी प्राप्त कर सकते हैं.

नीचे, हमने कुछ ऐसे कोर्सेज पर चर्चा की है, जिसे करने के बाद आप आसानी से प्रति माह 20000 रुपये से अधिक कमा सकते हैं.

1. स्टॉक ब्रोकर कोर्स

यदि आप अकाउन्ट्स और फाइनांस में अच्छे हैं या फिर इसमें आपकी रूचि है तथा आप इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो स्टॉक ब्रोकरेज या एक्ट्यूरीज का शार्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं. इसका सिलेबस मूलतः तीन महीने का होता है तथा इसमें स्टॉक ब्रोकिंग और व्यापार का प्राथमिक ज्ञान प्रदान प्रदान किया जाता है.

इसके अतिरिक्त यदि आप इसके विस्तार में में जाकर कुछ करना चाहते हैं तो आपको इसके रिस्क फैक्टर को समझते हुए इससे जुड़ने का प्रयास करना चाहिए. अगर आप कोई विशेष कोर्से करना चाहते हैं तो आप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा कराये जा रहे कोर्सों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं. एक बार इस प्रकार के कोर्स कर लेने के बाद आप टेक्नीकल एनालिस्ट,मार्केट रिसर्चर,ब्रोकर,फाइनेंसियल एडवाइजर तथा आर्बिट्रेटर की जॉब आसानी से प्राप्त कर हर महीने एक निश्चित आय कमा सकते हैं. 

पात्रता : बीकॉम, बीबीए, ग्रेजुएशन

आवश्यक योग्यता : मार्केट मेथडोलॉजी की समझ

अपेक्षित वेतन: 28000 - 35000 रूपये या इससे ऊपर.

2. फॉरेन लैंग्वेज

आजकल एक अन्य जॉब ओरिएंटेड प्रोग्राम फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स बहुत प्रचलन में है. इस कोर्स को करके आप बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं विशेष रूप से आई टी और अन्य सेवाओं में . ग्लोबल इकोनोमिक पावर बनने  के कारण फॉरेन लैंग्वेज जानने वाले प्रोफेशनल्स की डिमांड बहुत बढ़ गयी है. व्यवसाय के अतिरिक्त, इस कोर्स को करने से फॉरेन एम्बेसी तथा सरकारी संस्थान में जॉब के साथ साथ ट्रांसलेटर की जॉब कर आसानी से अच्छी इनकम की जा सकती है.

भारत में बहुत सारे मान्यता प्राप्त संस्थान हैं जो उत्कृष्ट फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज कराते हैं. उनमें से कुछ प्रमुख संस्थान हैं - एलायंस फ़्रैन्काइज (फ्रेंच), गेटे इन्स्टिट्यूट मैक्स मुलर (जर्मन) आदि

पात्रता : स्नातक / स्नातक भी लागू कर सकते हैं

आवश्यक योग्यता: भाषा की मूल समझ

अपेक्षित वेतन: रु 30000 - 40000 रु

3. मेकअप और हेयर ड्रेसिंग कोर्स

आज की सेल्फी जेनरेशन इन्स्टाग्राम तथा फेसबुक जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अपना अधिकतम समय बीताते हैं या यों कहिये कि इसके पीछे पागल हैं.अतः सुन्दर दिखना उनकी प्राथमिकताओं में एक बन गया है. फलतः आजकल  मेकअप मैन और हेयर ड्रेसर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. कुछ अरसे पहले परंपरागत रूप से इसकी डिमांड मशहूर हस्तियों और हाई-सोसायटी के लोगों तक ही सीमित थी, लेकिन अब समय बदल गया है तथा ग्लोबलाइजेशन तथा प्राइवेट कंपनियों की बढ़ती संख्या ने आकर्षक पर्सनाल्टी की डिमांड को आज की आवश्यक्ता बना दिया है. इसलिए हर कोई आकर्षक व्यक्तित्व का धनी बनना चाहता है. अतः इस क्षेत्र में भी अच्छे पैसे कमाने की संभावना है. मेकअप और हेयर ड्रेसिंग में कोर्स कराने वाले कई विश्वसनीय और ब्रांडेड संस्थान भारत में हैं जिनसे इस कोर्स की डिग्री ली जा सकती है. बहुत सारे संस्थान सैलून तथा पार्लर में काम करने की ट्रेनिंग देते हैं तथा ट्रेनिंग के बाद कभी कभी अपने ही संस्था में जॉब भी देते हैं. जावेद हबीब ऐसा ही एक ब्रांड है.यदि आप अपने आप को ब्यूटी सैलून्स तक ही सीमित नहीं रखना चाहते हैं तो मीडिया हाउस और फिल्म प्रोडक्शन हाउसेज में जॉब तलाश सकते हैं, यहाँ बहुत प्रतिभाशाली प्रोफेशनल्स की मांग होती है. इस कोर्स को करने के बाद आपन अपना खुद का भी एक व्यवसाय शुरू किया जा सकता है.

पात्रता : स्नातक

आवश्यक योग्यता : रचनात्मकता

अपेक्षित वेतन : 15000 रुपये - 25000 रुपये

4. मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स

इस बात में कोई शक नहीं की आज मोबाइल हर किसी की एक जरुरत बन गयी है. चूँकि मोबाइल डेली प्रयोग किया जाने वाला इलेक्ट्रौनिक उपकरण है जसके खराब होने की संभावना भी काफी अधिक होती है. अतः मोबाइल रिपेयरिंग का काम भी अच्छा कमाई करा सकता है. इसके लिए आज कल कुशल प्रोफेशनल की बहुत आवश्यक्ता है. अभी हाल फ़िलहाल तो मोबाइल मरम्मत से जुड़े विश्वसनीय कोर्स कराने वाले संस्थान की कमी है लेकिन इसका बाजार धीरे-धीरे विकसित हो रहा है. गूगल सर्च के माध्यम से कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों की सूची लेकर आप उनमें से किसी से भी यह कोर्स कर सकते हैं. ध्यान रखिये इसके लिए किसी भी पूर्व औपचारिक प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती है और पाठ्यक्रम के दौरान आप किसी भी स्किल का चुनाव कर सकते हैं.

पात्रता : स्नातक / अंडरग्रेजुएट भी अप्लाई कर सकते हैं

आवश्यक योग्यता : रचनात्मकता

अपेक्षित वेतन : 20000 - 25000 रु

5. फिटनेस / योगा ट्रेनर

पूर्ण स्वस्थ्य रहने की एक शर्त है फिट रहना.हाल के कुछ वर्षो में बढ़ते प्रदूषण,अव्यवस्थित जीवन शैली तथा असंतुलित भोजन के कारण लोग कई तरह के बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. आज हर कोई स्वस्थ और फिट रहने के लिए नए नए तरीके तलाश रहा है. यहां तक कि भारत सरकार भी योग और अन्य फिटनेस प्रशिक्षण पर ध्यान देने के साथ-साथ विभिन्न स्वास्थ्य पहलों पर भी कार्य कर रही है. आजकल तो  फिटनेस ट्रेनर्स, जिम प्रशिक्षकों और योग प्रशिक्षकों की मांग रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गई है. लोग आजकल फिट रहने के लिए एक उपयुक्त राशि खर्च करने के लिए तत्पर हैं. अतः इस क्षेत्र में भी कमाई के आसार बहुत अधिक है. अतः यदि आप फिट रहने और दूसरों को फिट रखने में मदद करने की रुचि रखते हैं, तो आप फिटनेस ट्रेनर्स और योग प्रशिक्षकों के लिए अल्पकालिक पाठ्यक्रमों का विकल्प चुन सकते हैं. कई जिम चेन फिटनेस ट्रेनर्स के लिए 2-3 महीने की क्रैश कोर्स कराते हैं. इसके अतिरिक्त कई ऐसे योग संस्थान भी हैं जो हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए जरुरी योग की शिक्षा देते हैं. उदाहरण के लिए

पतंजलि का योग संस्थान तथा श्री श्री रविशंकर का आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स आदि.

पात्रता : स्नातक / अंडरग्रॅजुएट भी अप्लाई कर सकते हैं

आवश्यक योग्यता : तंदुरुस्त रहने की प्रबल इच्छा(धून)

अपेक्षित वेत : 20000 – 30000 रु

6. रेडियो जॉकी/ वीडियो जॉकी

यदि कोई बातें करने में माहिर हो और उसे संगीत से भी लगाव हो तो उसे रेडियो जॉकी या वीडियो जॉकी के रूप में अपना करियर बनाना चाहिए. रेडियो जॉकी ऐसे लोग हैं जिन्हें आप सुबह रेडियो पर कॉलेज या ऑफिस जाते समय सुनते हैं तथा जो नवीनतम समाचारों के अपडेट, बॉलीवुड की गपशप या फिर शहर या देश में हो रही ट्रेंडिंग खबरों की जानकारी देते हैं. देश भर में एफएम रेडियो स्टेशनों के उदय से इस जॉब के चांस और भी ज्यादा बढ़ गए हैं. दिनों दिन यहाँ तक की छोटे शहरों में भी रेडियो जॉकी के प्रोफाइल पर काम करने वाले युवक या युवती की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गयी है.इन्हें अच्छे पैसे के साथ साथ समाज में उचित सम्मान भी मिलता है. 

यदि आप आरजे नावेद एवं अन्य लोकप्रिय नामों की श्रेणी में शामिल होना चाहते हैं तो देश में उपलब्ध रेडियो जॉकी कोर्स को करने का प्रयास करें. आरजे पाठ्यक्रमों में से अधिकांश 6 महीने के कोर्स होते हैं. इस कोर्स के तहत रेडियो इंडस्ट्री,कंटेंट प्रोडक्शन  के साथ साथ आवश्यक बुनियादी कौशल के बारे में समुचित ज्ञान प्रदान किया जाता है.

पात्रता : स्नातक

आवश्यक योग्यता : रचनात्मकता, मन्त्र मुग्ध करने वाली सुरीली आवाज

अपेक्षित वेतन : 30000 - 40000 रु

7. इवेंट मैनेजमेंट कोर्स

एक नया क्षेत्र जो अभी अपनी विकसित अवस्था में है वह है इवेंट मैनेजमेंट का क्षेत्र. इसमें भी योग्यता के अनुरूप अच्छी अर्निंग की जा सकती है. एक इवेंट मैनेजर में  उत्कृष्ट नेटवर्किंग क्षमता,काम करने के लिए उत्साह और बहुत अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए. यदि आपको स्वभावतः घर में पार्टियां आयोजित करना अच्छा लगता है या फिर आप अपने कॉलेज के उत्सवों के  आयोजन की जिम्मेदारी हमेशा लेने में रूचि रखते हैं तो आप इवेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम कर इवेंट मैनेजर बन सकते हैं.

पात्रता : स्नातक

आवश्यक योग्यता : संचार कौशल, नेटवर्किंग

अपेक्षित वेतन : 25000  - 35000 रुपये

8. टूरिज्म कोर्स

देश या विदेश के नागरिकों को पर्यटन सम्बन्धी जानकरी तथा सुविधाएं  प्रदान करने में टूरिज्म इंडस्ट्री एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस इंडस्ट्री में ऐसे स्किल्ड प्रोफेशनल्स की बहुत आवश्यक्ता है जो भारत तथा विदेश के पर्यटक स्थलों तथा वहां की संस्कृति की पूरी जानकारी  रखते हैं. ट्रैवेलिंग एजेंसीज में टूरिस्ट गाइड के अतरिक्त ट्रैवेल एजेंट के रूप में कार्य करने पर अच्छी इनकम होती है. अगर इसके पाठ्यक्रम की बात की जाय तो भारत में कई ऐसे मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट हैं जो टूरिज्म से जुड़े लॉन्ग टर्म एवं शॉर्ट टर्म कोर्स कराते हैं. आजकल बहुत सारे संस्थानों ने सर्फिकेट कोर्स की शुरुआत की है जिसके जरिये ट्रैवेल में रूचि रखने वाले तथा दूसरों को उत्साह तथा धैर्य के साथ स्थान विशेष की जानकरी देने वाले व्यक्ति टूरिज्म की पढ़ाई कर एक निश्चित रकम कमा सकते हैं. इस तरह की कोर्सेज वास्तव में क्रैश कोर्सेज होती हैं जो पर्यटन विशेषज्ञ के रूप में आवश्यक कौशल विकसित करने में मददगार साबित होती हैं.

पात्रता : स्नातक

आवश्यक योग्यता : यात्रा के लिए उत्साह

अपेक्षित वेतन :  20000 – 30000 रु

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News