लक्षद्वीप संघशासित क्षेत्र के प्रशासन ने मिल्कमैन (एएच) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 25 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन करने की अंतिम तिथि :25अप्रैल2017
पदों का विवरण :
•मिल्कमैन (एएच) – 05 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
मैट्रिकुलेशन/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण.
आयु-सीमा :
18-25 वर्ष.
चयन-प्रक्रिया :
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन 60%मिल्किंगस्किलटेस्ट, 25%मिल्किंग के अनुभव और 15% शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में भरा हुआ अपना आवेदन-पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ 25 अप्रैल 2017तक निदेशक (पशुपालन), लक्षद्वीपसंघशासित क्षेत्र प्रशासन, पशुपालन विभाग, कवरत्तीको भेज सकते हैं.
अन्य नौकरियां:
टॉप 5 सरकारी नौकरियां-17 अप्रैल 2017: SSC,TNPSC सहित अन्य संगठनों में 700+ वेकेंसी
तेलंगाना पीएससी में स्टाफ नर्स के 533 पदों के लिये निकली वेकेंसी, अंतिम तिथि 6 मई
10वीं पास हैं तो 132 कॉन्स्टेबल पदों की है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
*
Comments
All Comments (0)
Join the conversation