सितम्बर 29, 2019 से अमेज़न की सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी. इस सेल में बहुत से सस्ते उत्पाद बेचे जा रहे हैं. आइये इस लेख में जानते हैं की किस कंपनी के ईयरफोन सस्ते में खरीदे जा सकते हैं.
1. WeCool Mr.Bass Metal (W002) in-Ear Wired Earphone with mic: इस ईयरफोन को मात्र 404 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसकी MRP 1,499 रुपये है लेकिन Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान इस पर 1,095 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके खास फीचर्स हैं गूगल अस्सिटेंट, हाई-डेफिनेशन साउंड, हैंड्स फ्री माइक.
खरीदने के लिए क्लिक करें यहां क्लिक करें
2.boAt BassHeads 100 Hawk Inspired Earphones with Mic: यह कंपनी अपने उत्पादों का ज्यादा विज्ञापन नहीं करती है लेकिन इसके फ़ोन का इस्तेमाल भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी करते हैं. इसके फ्यूरियस रेड कलर वाले ईयरफोन को मात्र 349 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसकी MRP 999 रुपये है. लेकिन अमेज़न सेल में इस पर 650 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें क्रिस्टल क्लियर कॉल्स के लिए HD माइक्रोफोन और 1.2 मीटर लंबी केबल भी दी गई है.
खरीदने के लिए क्लिक करें यहां क्लिक करें.
3. Infinity (JBL) Zip 100 in-Ear Deep Bass Headphones with Mic: माइक्रोफोन के साथ आने वाले इस ईयरफोन को हाल ही में लांच किया गया है. इसे 750 रुपये के डिस्काउंट के बाद 549 रुपये में खरीदा जा सकता है अर्थात इस ईयरफोन की MRP 1,299 रुपये है. इसमें डीप बास साउंड क्षमता और वन बटन रिमोट दिया गया है.
खरीदने के लिए क्लिक करें यहां क्लिक करें
4. Philips SHE1505BK/94 Upbeat Earphones with Mic (Black): इस ईयरफोन फोन की MRP 399 रुपये है लेकिन इस अमेज़न सेल 2019 में इसे 120 रुपये के डिस्काउंट के साथ 279 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी खास बात यह है कि इसमें 3 इंटरचेंजेबल रबड़ कैप्स और 1.2 मीटर लंबी केबल दी गई है.
खरीदने के लिए क्लिक करें यहां क्लिक करें
5. Sennheiser CX 180 Street II In-Ear Headphone: इस ईयरफोन की खास बात यह है कि इसमें बाहर की आवाज को कम किया जा सकता है. इस फीचर को देखते हुए इसकी कीमत 499 रुपये बहुत कम है. इसलिए इस अमेज़न सेल में इस ईयरफोन पर मिल रहे 591रुपये के डिस्काउंट का लाभ उठायें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation