अन्ना यूनिवर्सिटी भर्ती ने प्रोफेशनल असिस्टेंट, क्लेरिकल असिस्टेंट एवं प्यून-कम-लाइन ऑपरेटर, प्यून-कम-कारपेंटर/प्लम्बर/इलेक्ट्रीशियन एवं प्यून पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 26 नवंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 26 नवंबर 2018
रिक्ति विवरण:
प्रोफेशनल असिस्टेंट I- 9 पद
प्रोफेशनल असिस्टेंट II- 2 पद
प्रोफेशनल असिस्टेंट III- 14 पद
क्लेरिकल असिस्टेंट- 1 पद
प्यून-कम-लाइन-ऑपरेटर- 15 पद
प्यून-कम-कारपेंटर/प्लम्बर/इलेक्ट्रीशियन- 3 पद
प्यून- 8 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
प्रोफेशनल असिस्टेंट I- सिविल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक.
प्रोफेशनल असिस्टेंट II- एमबीए/एमसीए/एमकॉम/एमएससी.
प्रोफेशनल असिस्टेंट III- एमबीए/एमसीए/एमकॉम/एमएससी.
क्लेरिकल असिस्टेंट- कोई भी डिग्री के साथ कंप्यूटर का ज्ञान.
प्यून-कम-लाइन-ऑपरेटर- 8वीं पास होने के साथ आईटीआई एवं बी लाइसेंस.
प्यून- 8 कक्षा पास.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 26 नवंबर 2018 तक अपना आवेदन प्रोफेसर & एस्टेट ऑफिसर, अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई- 600025 के पते पर भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation