आंध्र प्रदेश स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड (APSLPRB) ने एससीटी सब इंस्पेक्टर्स ऑफ पुलिस (सिविल) (पुरुष एवं महिला), एससीटी रिजर्व सब इंस्पेक्टर्स ऑफ पुलिस (एआर) (पुरुष एवं महिला), एससीटी रिजर्व सब-इंस्पेक्टर्स ऑफ पुलिस (एपीएसपी) (पुरुष) पुलिस डिपार्टमेंट एंड डिप्टी जेलर्स (पुरुष) एवं डिप्टी जेलर (महिला) प्रीजन & करेक्शनल सर्विस डिपार्टमेंट एंड स्टेशन फायर ऑफिसर्स (पुरुष) ए.पी. फायर & इमरजेंसी सर्विस डिपार्टमेंट पदों पर भर्ती परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है.
वैसे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे APSLPRB SI के पेपर III एवं IV के बुकलेट सीरिज- ए. बी. सी. एवं डी. ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं.
अंतिम परिणाम ओएमआर शीट के स्कैन्ड कॉपी के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर 14 दिनों के भीतर अपलोड कर सकते हैं.
अगर किसी प्रकार की आपत्ति हो तो उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति 28 फरवरी 2019, अपराहन 11:55 बजे तक दर्ज किया जा सकता है. आपत्ति निर्धारित प्रारूप में ईमेल द्वारा दर्ज किया जा सकता है.
आंध्र प्रदेश पुलिस मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 फरवरी 2019 को राज्य के विभिन्न केन्द्रों में आयोजित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation