दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने ग्रेड-II (डीएएसएस), फार्मासिस्ट (होमियोपैथिक), लीगल असिस्टेंट, मैट्रॉन और वार्डर सहित कुल 835 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. स्नातक और 12 वीं पास उम्मीदवार 21 नवम्बर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन संख्या; F.1 (377)/DSSSB/P&P/2017/Advt./ 1151
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि - 01 नवंबर 2017
आवेदन की अंतिम तिथि - 21 नवंबर 2017
रिक्ति विवरण
- ग्रेड -II (डीएएसएस) - 221 पद
- फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक) - 40 डाक
- लीगल असिस्टेंट - 13 पद
- असिस्टेंट सुप्रिटेनडेंट - 96 पद
- मैट्रॉन (केवल महिला के लिए) - 64 पद
- वार्डर (केवल पुरुष के लिए ) - 401 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
• ग्रेड -II (डीएएसएस) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स / कॉमर्स / साइंस या एग्रीकल्चर में स्नातक होना चाहिए, साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना को देखे.
आयु सीमा:
- ग्रेड -II (डीएएसएस) - 20-32 साल
- फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक) - 27 साल
- लीगल असिस्टेंट – 30 साल
- असिस्टेंट सुप्रिटेनडेंट / मैट्रॉन / वार्डर - 18-27 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 21 नवम्बर 2017 तक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
रुपये 100 / - (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच / पूर्व सैनिक वर्ग को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation