इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने एप्रेंटिस के पदों की भर्ती के लिए आवेदनपत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 11 नवंबर 2017 तक ऑनलाइनआवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : एमआर/एचआर.आरईसीटी/एपीपी/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•ऑनलाइन आवेदनपत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 11 नवंबर 2017
•समर्थक दस्तावेजों के साथ आवेदनपत्र का प्रिंट आउट प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 18 नवंबर 2017
पदों का विवरण :
•ट्रेड अपरेंटिस / अटेंडेंट ऑपरेटर (कैमिकल प्लांट) : 40 पद
•टेक्नीशियन अपरेंटिस (फिटर) : 15 पद
•ट्रेडएप्रेंटिस (बायलर) : 10 पद
•टेक्नीशियन अपरेंटिस – कैमिकल : 40 पद
•टेक्नीशियन अपरेंटिस – मैकेनिकल : 15 पद
•टेक्नीशियन अपरेंटिस – इलेक्ट्रिकल : 20 पद
•टेक्नीशियन अपरेंटिस – इंस्ट्रुमेंटेशन : 15 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•ट्रेड अपरेंटिस / अटेंडेंट ऑपरेटर (कैमिकल प्लांट), ट्रेडएप्रेंटिस (बायलर) : अभ्यर्थियों के पास 3 वर्षीय पूर्णकालिक बीएससी की डिग्री (फिजिक्स, मैथ्स, कैमिस्ट्री/इंडस्ट्रियल कैमिस्ट्री) होनी चाहिए.
अन्य पदों के पात्रता मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा :
सामान्य : इन पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है.
ओबीसी : 27 वर्ष.
एससी/एसटी : 29 वर्ष.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी कंपनी की वेबसाइट www.iocl.com के माध्यम से 11 नवंबर 2017 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र का प्रिंटआउट 18 नवंबर 2017 तक उप महाप्रबंधक (एचआर), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, डाकघर मथुरा रिफायनरी, मथुरा-281 005 (उत्तर प्रदेश) को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation