आंध्र प्रदेश पीएससी (एपीपीएससी) ने सिविल असिस्टेंट सर्जन के रिक्त 129 पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 3 नवंबर 2017 तक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 04 अक्टूबर 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 3 नवंबर 2017
रिक्ति विवरण;
पदों का नाम और संख्या
1. सिविल असिस्टेंट सर्जन-गायनोकोलॉजी: 36 पद
2. सिविल असिस्टेंट सर्जन-अनाथेसिया: 24 पद
3. सिविल असिस्टेंट सर्जन पीडियाट्रिक्स: 24 पद
4. सिविल असिस्टेंट सर्जन जेनरल मेडिसिन : 19 पद
5. सिविल असिस्टेंट सर्जन जेनरल सर्जरी : 08 पद
6. सिविल असिस्टेंट सर्जन आर्थोपेडिक्स: 03 पद
7. सिविल असिस्टेंट सर्जन ईएनटी: 07 पद
8. सिविल असिस्टेंट सर्जन पैथोलॉजी: 08 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
सिविल असिस्टेंट सर्जन-गायनोकोलॉजी: उम्मीदवारों को गायनकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स में डिग्री /डिप्लोमा एमएस (ओबीजी), या डीएनबी (ओबीजी) / डीजीओ, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आयु सीमा: (01 जुलाई 2017 को) उम्मीदवारों का उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष, उम्र में सरकारी प्रावधानों के अनुसार छूट के लिए अधिसूचना देखें.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.psc.ap.gov.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन 3 नवंबर 2017 तक कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation