आर्मी पब्लिक स्कूल, बोलाराम, सिकंदराबाद ने पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, स्पेशल एजुकेटर, पीटीआई (जूनियर), म्यूजिक एंड आर्ट & क्राफ्ट पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 5 जनवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 5 जनवरी 2019
पदों का विवरण:
पीजीटी- 15 पद
इंग्लिश- 1 पद
मैथ्स- 1 पद
केमिस्ट्री- 1 पद
फिजिक्स- 1 पद
बायोलॉजी- 1 पद
जियोग्राफी- 1 पद
हिस्ट्री- 1 पद
इकोनॉमिक्स- 1 पद
पोल साइंस- 1 पद
एकाउंटेंसी- 1 पद
बिजनस स्टडीज- 1 पद
इनफार्मेशन प्रैक्टिसेज- 1 पद
फिजिकल एजुकेशन- 1 पद
सोशियोलॉजी- 1 पद
होम साइंस- 1 पद
टीजीटी- 27 पद
इंग्लिश- 3 पद
मैथ्स- 2 पद
सोशल साइंस- 3 पद
हिंदी/संस्कृत- 1 पद
केमिस्ट्री- 1 पद
फिजिक्स- 1 पद
हिंदी- 3 पद
कंप्यूटर साइंस- 1 पद
संस्कृत- 1 पद
पीआरटी- 10 पद
स्पेशल एजुकेटर- 1 पद
पीटीआई (जूनियर)- 1 पद
म्यूजिक- 1 पद
आर्ट & क्राफ्ट- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
पीजीटी- विषय में पोस्ट ग्रेजुएट एवं कम से कम 50% अंकों के साथ बीएड एवं AWES(CSB) स्कोर कार्ड हो.
शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 जनवरी 2019 तक भेजना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation