आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) ने जंगलोत, कंडरोरी, मामून, माधोपुर, पठानकोट, ऊँचीबस्सी एवं योल में पीआरटी, टीजीटी एवं पीजीटी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 29 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 29 दिसंबर 2018
रिक्ति विवरण:
पीआरटी (सभी विषयों)- 13 पद
टीजीटी- 27 पद [इंग्लिश (06), मैथमेटिक्स (01), केमिस्ट्री (02), फिजिक्स (03), फिजिकल एजुकेशन (01), जियोग्राफी (03), इकोनॉमिक्स (01), बायोलॉजी (01), हिंदी (04), हिस्ट्री (03), सोशल साइंस (01) & संस्कृत (01)]
पीजीटी- 33 पद [इंग्लिश (06), मैथमेटिक्स (04), केमिस्ट्री (03), फिजिक्स (03), फिजिकल एजुकेशन (03), जियोग्राफी (03), इकोनॉमिक्स (01), कॉमर्स (02), बायोलॉजी (01), पॉलिटिकल साइंस (02), सायकोलॉजी (01), कंप्यूटर साइंस इन्फार्मेटिक्स (01) & फाइन आर्ट (03)]
कैसे बनें स्कूल टीचर
<script src="https://content.jwplatform.com/players/hkZyOI9E-moU9V1sG.js"></script>
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
सभी पदों के लिए सीबीएससी के कानून के अनुसार.
सीबीएससी क्वालीफाइड के लिए
टीजीटी/पीआरटी के लिए सीटेट/टेट अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया:
केवल शोर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ही टेलीफ़ोन, ईमेल दवारा इंटरव्यू के तिथि एवं समय की जानकारी दी जाएगी.
आवेदन कैसे करें:
आवेदन पत्र प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित कॉपी एवं 100 रुपया आवेदन शुल्क के साथ 29 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले प्रिंसिपल एपीएस पठानकोट को भेजे जाने चाहिए.
आवेदन शुल्क:
100 रुपया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation