वैसे युवा जो बैंकिंग सेक्टर में अपना करिअर बनाने के लिए प्रयासरत हैं, एक सुनहरा अवसर उनका इन्तजार कर रही है...जी हाँ विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में 2800 से अधिक वेकेंसी निकल चुकी है. स्नातक पास के साथ ही अन्य अभ्यर्थी जो बैंकों में सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं बिना अवसर गवाएं इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
देश के अग्रणी बैंकों जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI), भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (RBI), सिंडिकेट बैंक, कैनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक, विजया बैंक, सहित अन्य अग्रणी बैंकों ने विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया हैं. अगर आप प्रोबेशनरी ऑफिसर, फोरेक्स डीलर, सबओर्डीनेट असिस्टेंट, अटेंडेंट, एडवाइजर, चीफ ऑफिसर आदि पदों के लिए वेकेंसी का इन्तजार कर रहे थे तो उपरोक्त बैंकों द्वारा जारी अधिसूचनाओं को आप आवश्यक ही चेक करें.
बैंक की नौकरी को लेकर क्यों है युवाओं में क्रेज?
एक सवाल यहां उठना स्वाभाविक है कि आखिर युवा बैंक की नौकरी को क्यों करिअर के रूप में अपनाना चाहता है? कहने की जरुरत नहीं कि आकर्षक वेतनमान, समाज में मान्यता, सुरक्षित भविष्य आदि कुछ ऐसे विशेष फीचर हैं जो बैंक को करियर को अपनाने के लिए युवाओं को आकर्षित करती है. बैंक में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए सैलरी से अलग कई प्रकार के विशेष भत्ते मिलते हैं और इस सबसे अलग समाज में बैंक के जॉब को एक प्रतिष्ठा की नजर से देखा जाता है.
उपरोक्त बैंकों में निकली वेकेंसी के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और मैट्रिक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन रिक्तियों से संबंधित विस्तृत पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी निम्न तालिका में संबंधित लिंक से पाया जा सकता है.
उम्मीदवारों को अपना आवेदन भेजने से पहले अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि की महत्वपूर्ण जानकारी को अच्छे से भरना चाहिए अन्यथा उनकी मामूली सी गलती से उन्हें एक चांस से हाथ धोना पड़ सकता हैं.
निम्न लिंक की मदद से अभ्यर्थी इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सबसे बड़े बैंक SBI में भर्ती: 2313 PO पदों हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (RBI) - 400 असिस्टेंट मैनेजर समेत अन्य पद
केनरा बैंक - ऑफिसर पदों के लिए आवेदन
केनरा बैंक - खिलाड़ी कैडर के जेएमजी स्केल I हेतु क्लेरिकल कैडर/ ऑफिसर कैडर के 20 पद
केनरा बैंक - एसआरओ, सीआईओ एवं सीटीओ पदों के लिए करें आवेदन
सिंडिकेट बैंक - 25 टेम्पररी अटेंडर पदों के लिए वेकेंसी, मैट्रिक पास करें आवेदन
सिंडिकेट बैंक - टेम्पररी पार्ट टाइम स्वीपर पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
विजया बैंक - मैनेजर पदों की वेकेंसी
राजकोट नागरिक सहकारी बैंक - वेकेंसी, 24 फरवरी तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation