आईटीआई पास उम्मीदवारों को विभिन्न संस्थान जिनमें इंडियन रेलवे, एनटीपीसी, भेल, पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, देश के विभिन्न राज्यवार बिजली बोर्ड, दूरसंचार, आर्मी, ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के अलावा आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड और सीआरपीएफ आदि में भी आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए ढेरों अवसर होते है.
इन प्रमुख संस्थानों के अलावा देश के अन्य संगठन भी आईटीआई पास उम्मीदवारों को बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर प्रदान करते हैं. इन संस्थानों को विभिन्न ट्रेड में आईटीआई पास उम्मीदवारों की आवश्यकता होती है. 2016 से 8वीं पास आईटीआई को 10वीं का सर्टिफिकेट और 10 वीं पास करने के बाद आईटीआई करने पर 12वीं का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाने लगा है.
इसके लिए समय-समय पर सम्बंधित संस्थानों द्वारा भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं. कहीं अप्रैंटिसशिप के मौके मिलते हैं तो कहीं परमानेंट सरकारी नौकरी का अवसर. इन संस्थानों में विभिन्न ट्रेड इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, फिटर, मेकेनिक, टेक्नीशियन, ऑपरेटर, इन्स्ट्रूमेंट मैकेनिक, वेल्डर, स्टेनोग्राफर एंड सेक्रिटेरियल असिस्टेंट, पलम्बर, मैकेनिक डीज़ल, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, मशीन एंड टूल मेंटेनेंस मशीनिस्ट, आदि ट्रेड में पास आईटीआई करने वाले उम्मीदवार नौकरियां हासिल कर सकते हैं. वैसे देश व प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में अनेकों ट्रेड्स में आईटीआई कोर्स कराया जाता है. देश के प्रधानमंत्री द्वारा भी आईटीआई की शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. आईटीआई करने के लिए सरकार द्वारा गरीब बीपीएल परिवारों को छात्रवृति भी दी प्रदान की जाती है. जिससे युवा वर्ग न केवल तकनीकी रूप से शिक्षित बने अपितु कुशलता के साथ ट्रेनिंग करने के बाद अपना रोजगार भी स्थापित कर सके. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रवेश प्रक्रिया जुलाई में आरम्भ की जाती है जिसमें प्रशिक्षण शुल्क ज्यादा होता है.
1. आईटीआई के सर्वाधिक जॉब रेलवे में:
आईटीआई पास उम्मीदवारों को नौकरी देने के मामले में रेलवे सबसे ज्यादा भर्ती निकालता है. इसके बाद राज्यवार बिजली बोर्ड में भी आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है. जिनमे सर्वाधिक ट्रेड इलेक्ट्रीशियन की भर्ती निकाली जाती है. इलेक्ट्रीशियन का कोर्स 2 वर्ष का होता है. डीजल मेकेनिक का कोर्स 1 वर्ष का होता है. इसके अलावा रेलवे में ग्रुप डी के तहत बड़ी संख्या में नियुक्ति की जाती है. ग्रुप डी के तहत गैंग मैन, स्विचमैन, ट्रैक मैन, गेटमैन, केबिन मैन, लीवर मैन, प्वॉइंट्स मैन, शंटर, की मैन, वेल्डर, फिटर, पोर्टर, ट्रैक मेनटेनर, आदि पदों पर युवाओं को नियुक्त किया जाता है. ग्रुप सी की सेकेंड कैटेगरी में सहायक लूप पायलट, टेक्नीशियन, क्रेन ड्राइवर, ब्लैकस्मिथ, कारपेंटर आदि पद आते हैं. इन सभी पदों के लिए योग्यता हाई स्कूल या इन्टर पास के साथ साथ आईटीआई होना आवश्यक है.
2. राज्य बिजली बोर्ड में आईटीआई जॉब्स:
देश भर में विभिन्न राज्यों के बिजली बोर्ड भी आईटीआई पास उम्मीदवारों को बड़ी संख्या में नौकरी का अवसर प्रदान करते हैं. राज्यों के बिजली बोर्ड आईटीआई पास उम्मीदवारों को नौकरी देने के मामले में रेलवे के बाद दूसरे नम्बर पर हैं. बिजली बोर्ड में अधिकतर इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, फिटर, मेकेनिक, टेक्नीयशियन, ऑपरेटर, इन्स्ट्रूमेंट मैकेनिक, वेल्डर, स्टेनोग्राफर एंड सेक्रिटेरियल असिस्टेंट, पलम्बर, मैकेनिक डीज़ल, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, आदि ट्रेड की नौकरियों के अवसर होते हैं. रेलवे और बिजली बोर्ड वेतन के मामले में भी आपस में लगभग बराबर हैं, किन्तु अन्य किसी संस्थान की अपेक्षा यहाँ वेतन आईटीआई पास उम्मीदवारों को अधिक प्रदान किया जाता है.
3. ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में आईटीआई के लिए जॉब:
भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस यानि रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में प्रतिवर्ष आईटीआई सर्टिफिकेट धारकों के लिए बड़ी संख्या में पद निकलते हैं. आवेदन पत्र ऑनलाइन भी भरा जाता है. जिन पदों के लिए ज्यादा वैकेंसी आती है उनमें इलेक्ट्रिशियन, फिटर, जनरल एग्जामिनर, मशीनिस्ट टर्नर, मिल राइट, इलेक्ट्रोप्लेटिंग एग्जामिनर, टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रिकल फिटर, रेफ्रिजरेशन, मोल्डर, बेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक, मशीनिस्ट, पेंटर और एग्जामिनर बेल्डर ट्रेड आदि सम्मिलित हैं. आईटीआई के अलावा उम्मीदवारों को 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए. आवेदकों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी से ऑनलाइन टेस्ट के के माध्यम किया जाता है. चयनित उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार प्रतिमाह वेतन दिया जाता है.
4. आर्मी में आईटीआई जॉब्स:
आर्मी द्वारा भी समय समय पर आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित की जाती है. आर्मी में कांस्टेबल के टेक्निकल और ट्रेडमैन पद के लिए नौकरियां निकलती है. इस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 22 साल निर्धारित है. इस पद पर भर्ती के लिए मैट्रिक के अलावा हैवी व्हीकल डीजल को चलाने का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा मोटर व्हीकल ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए. या फिर समबन्धित विषय में आईटीई होना आवश्यक है.
5. यहां भी आईटीआई की नौकरियां:
इसके अलावा आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड और सीआरपीएफ आदि में भी कांस्टेबल के टेक्निकल और ट्रेडमैन ट्रेड के के लिए नौकरियां निकलती है. इस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 22 साल निर्धारित है. इस पद पर भर्ती के लिए मैट्रिक के अलावा हैवी व्हीकल डीजल को चलाने का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा मोटर व्हीकल ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए. इस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट के अलावा एक साल का अनुभव भी आवश्यक है.
इन संस्थानों के अलावा एनटीपीसी, भेल, पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, दूरसंचार, आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड और सीआरपीएफ जैसी परा मिलिट्री फ़ोर्स ने भी आईटीआई पास उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर मिलते हैं. सभी संस्थान में इन सभी पदों के लिए योग्यता हाई स्कूल या इन्टर पास के साथ-साथ संस्थान की आवश्यकता के अनुरूप सबंधित ट्रेड में आईटीआई होना आवश्यक है.
योग्यता:
• रेलवे आदि में ट्रेड अप्रेंटिस वैंकेसी के लिए नौकरी निकलती है. इसके लिए देश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं परीक्षा कम से कम 50 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना आवश्यक है.
• राज्य बिजली बोर्ड और अन्य संस्थानों में भर्ती के लिए भी हाई स्कूल या इन्टरमीडिएट के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की आवश्यकता होती है. कुछ संस्थान इन्टरमीडिएट पास को वरीयता प्रदान करते हैं.
आयु सीमा:
• आईटीआई पास उम्मीदवारों को नौकरी के लिए संस्थानों द्वारा अलग अलग आयु सीमा के मान दंड निर्धारित किए हैं.
• इनमे सीआरपीएफ एवं अन्य पैरा मिलिट्री फ़ोर्स आदि के लिए उम्र सीमा 18 से 22 साल निर्धारित है.
• वहीँ रेलवे और बिजली बोर्ड न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल तक के उम्मीदवारों को अवसर प्रदान करते हैं.
• कुछ संस्थानों में यह 21-40 साल भी है.
वेतन:
• रेलवे में ग्रुप डी के तहत आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है. ग्रुप डी के पदों के लिए वेतन का निर्धारण सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स लेवल 1 के अनुसार बेसिक वेतन 18000 से आरम्भ होगा. इस बेसिक वेतन के आधार पर ही अन्य भत्तों का निर्धारण किया जाएगा. अन्य आवश्यक भत्ते जोड़ने के बाद ग्रुप डी कर्मचारी को 23,000 से Rs 25,000/- लगभग प्रति माह भुगतान किया जाता है.
• राज्य विद्युत बोर्ड अपने अपने मानकों के अनुसार वेतन निर्धारण करते है, जो लगभग रु. 31975 / - प्रतिमाह हो सकता है. ग्रेड वेतन पोस्ट-वार दिया जाता है.
• इसके अलावा पेट्रोलियम कम्पनियाँ भी आईटीआई पास उम्मीदवारों को उचित वेतन प्रदान करती है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड - तकनीशियन के पदों पर आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती करता है, जिन्हें वेतन लगभग रु. 40000 / - (प्रति माह) दिया जाता है
चयन प्रक्रिया:
चयन के मामले में सभी संस्थानों की अपनी नियमावली है. कोई संस्थान मेरिट के आधार पर चयन करता है, तो कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर.
आईटीआई के पदों के लिए चुकाना होता है शुल्क:
सरकारी नौकरियों में अमूमन ट्रेड अप्रेंटिस वैंकेसी के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होता है. पूर्व में तो यह प्रक्रिया भी नि:शुल्क होती थी, किन्तु वर्तमान में आवेदकों की बढती संख्या के कारण अब शुल्क लिया जाने लगा है. यह अधिकतम सौ रुपए तक हो सकती है. शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होता है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और विकलांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा जाता है. चयन अमूमन मेरिट के आधार पर ही किया जाता है.
आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया:
आईटीआई में दाखिला चाहिए तो फॉर्म भरकर जमा करना होगा. हर साल जुलाई महीने में ये फॉर्म निकलते हैं. किसी भी आईटीआई संस्थान से ये फॉर्म लिया जा सकता है. हालांकि दाखिला मेरिट और लिखित परीक्षा के आधार पर होता है. आईटीआई की कुछ ट्रेड के लिए योग्यता आठवी पास भी निर्धारित है. आईटीआई में प्रवेश के लिए दसवीं पास होना जरुरी है. कुछ ट्रेड में 12वीं उत्तीर्ण को वरीयता दी जाती है. आईटीआई में थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल वर्क पर जोर दिया जाता है. आईटीआई कोर्स की समयावधि 1 से 2 वर्ष की होती है. वर्तमान में आईटीआई की परीक्षाएं सेमेस्टर के माध्यम से भी होती है जो अर्द्धवार्षिक होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation