आजकल गणित विषय से जुड़े कुछ ऐसे प्रोग्राम चलाये जा रहे हैं जिन्हें बारहवीं कक्षा के बाद से ही किया जा सकता है. गणित यानी की मैथ्स ही एक ऐसा विषय है जिसमें ज्यादातर लोगों की रुचि नहीं होती. अधिकांश लोग इसके कठिन सवालों से दूर भागते हैं लेकिन अगर आपकी रूचि गणित में है तथा सवालों को सॉल्व करने में आपको मजा आता है तो बेशक आपके लिए मार्केट में बहुत सारे अवसर मौजूद हैं. चूँकि गणित की कठिनाइयों और जटिलताओं को देखते हुए इसे पढ़ाने में बहुत कम लोग ही रूचि रखते हैं. यही कारण है कि आजकल गणित के क्षेत्र में विशेषज्ञों की बहुत कमी है. ऐसी परिस्थिति में अगर आपको गणित के सवालों को हल करने में मजा आता है तो आपके इंटरेस्ट एरिया को देखते हुए आपके पास करियर के ढेर सारे अवसर मौजूद हैं. गणित से जुड़े कुछ ऐसे प्रोग्राम हैं जिन्हें आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद से ही कर सकते हैं. देश के कई संस्थानों में गणित की शिक्षा दी जाती है. यहां आपको बीएससी डिग्री या इंटीग्रेटेड एमएससी डिग्री या बीएस डिग्री या इंटीग्रेटेड एमएससी डिग्री चुनने का अवसर दिया जाता है. कोर्स पूरा करने के बाद आसानी से आप भविष्य में एक गणितज्ञ, शिक्षक और स्टेटिस्टिशियन के पद पर कार्य कर सकते हैं. विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए गणित में योग्य होना बहुत जरूरी है. इतना ही नहीं कम्प्यूटर इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर साइंस के क्षेत्र में कार्य करने के लिए भी गणित में डिग्री होना अनिवार्य है.
कहाँ मिल सकती है नौकरी ?
आजकल फाइनेंशियल सर्विस कंपनी, रिसर्च लैब ऑफ मल्टीनेशनल कंपनी और अन्य कपनियां तेजी से भारतीय गणितज्ञों की नियुक्ति कर रही हैं. गणित में प्रशिक्षित छात्रों के लिए इन कंपनियों में बेहतर सैलरी पैकेज की नौकरी की अपार संभावनाएं हैं. इसके अतिरिक्त स्पेस रिसर्च (इसरो), डिफेंस रिसर्च (डीआरडीओ), एरोनॉटिकल रिसर्च (नाल) में सरकारी विभागों का काम होता है. यहां सभी मैथमैटिशियन उनकी प्रमुख समस्याओं को सुलझाते हैं. फाइनेंशियल मैथमैटिक्स एक अन्य क्षेत्र है, जहां आप अच्छे वेतन वाली नौकरी पा सकते हैं. इतना ही नहीं कम्प्यूटर में दक्ष छात्रों के लिए आईबीएम और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी के रिसर्च डिपार्टमेंट में करियर बनाने के भी अच्छे मौके हैं. यहां आप एक आकर्षक वेतन पा सकते हैं. एक मैथेमेटिशियन के लिए अकेडमी में करियर बनाने के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अवसरों की कोई कमी नहीं है.
गूगल, आईबीएम, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां तो मैथमैटिशियन और कम्प्यूटर साइंटिस्ट की नियुक्ति करने के लिए ही जानी जाती हैं. ऐसे में आपके पास इन बड़ी कंपनियों में आज नौकरी पाने का भी एक बेहतर मौका है. इसके अलावा पिछले कुछ समय से इंडिपेंडेंट नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग कंपनियों और बड़ी आईटी कंपनियों में ग्रेजुएट होने के साथ-साथ मैथमैटिक्स में दक्ष लोगों की काफी मांग बढ़ी है. अतः आप इन कंपनियों में भी बेहतर जॉब विकल्प पा सकते हैं.
गणित विषय से किये जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण कोर्स
- बीए (3 साल)
- बीए-ऑनर्स (3 साल)
- बीएससी (3 साल)
- बी.मैथ (3 साल)
- बीटेक (4 साल)
- इंटीग्रेटेड बीएससी-बीएड (4 साल)
- बीएस (4 साल)
- इंटीग्रेटेड एमएससी/एमएससी (5 साल)
- एमए/एमएससी (2 साल)
- एम.मैथ (2 साल)
- एमटेक (2 साल)
- इंटीग्रेटेड एमएससी-पीएचडी
- पीएचडी
गणित विषय के साथ बैचलर डिग्री प्रदान करने वाले कुछ महत्वपूर्ण संस्थान
- इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (आईएसआई), बेंग्लुरु : यहां से आप बी.मैथ की डिग्री हासिल कर सकते हैं. इस संस्थान में दाखिले के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट देना पड़ता है.
- चेन्नई मैथमैटिकल इंस्टीट्यूट (सीएमआई), चेन्नई : सीएमआई से आप मैथ और कम्प्यूटर साइंस में बीएससी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. यह संस्थान लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद ही दाखिला देता है.
मैथ में बीएससी की डिग्री प्रदान करने वाले संस्थान
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), कानपुर : यहां दाखिला लेने के लिए पहले आईआईटी जेईई देना पड़ता है और उसमें सफल होने पर इंडेक्स वाइज दाखिला मिलता है.
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बेंग्लुरु : इस संस्थान में दाखिले के लिए आईआईटी जेईई और एआईइइइ के एग्जाम को क्लियर करना बहुत जरुरी होता है.
गणित में मास्टर डिग्री प्रदान करने वाले मुख्य संस्थान
- चेन्नई मैथमैटिकल इंस्टीट्यूट (सीएमआई), चेन्नई : यहां मई के अंतिम दिनों में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है.
- इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (आईएसआई), नई दिल्ली : यहां भी दाखिला टेस्ट द्वारा ही होता है.
- यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद : यहां लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में आपके प्रदर्शन के आधार पर दाखिला मिलता है.
अतः यदि आप गणित में रूचि रखते हैं और गणित की समस्याओं को सुलझाने में अगर आपको मजा आता है तो आप निःसंदेह अपने सुनहरे भविष्य की कल्पना करें और सही दिशा में सार्थक पहल करते हुए अपने सपनों को साकार करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation