इस लेख में हम आपको बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए साइंस यानि विज्ञान विषय का परीक्षा पैटर्न उपलब्ध करवा रहे हैं. इस पैटर्न की मदद से छात्र परीक्षा के लिए सुनियोजित व असरदार तरीके से तैयारी कर सकेंगे.
बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं में विज्ञान का प्रश्न पत्र कुल 80 अंकों के लिए होगा जिसमें कुल 55 प्रश्न होंगे जिन्हें दो खण्डों, खण्ड-I (वस्तुनिष्ठ प्रश्न) और खंड-II (गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न), में विभाजित किया जाएगा. प्रश्न पत्र में 40 अंक केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए व बाकी बचे 40 अंक गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए निर्धारित होंगे. बाकी 20 अंक प्रायोगिक परीक्षा (10 अंक) व प्रोजेक्ट वर्क (10 अंक) के लिए निर्धारित किये गये हैं.
बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं विज्ञान का विस्तारपूर्वक एग्जामिनेशन पैटर्न नीचे पढ़ें:
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान परीक्षा पैटर्न:
बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान की बोर्ड परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी जिसमे 80 अंकों के लिए थ्योरी का पेपर व 10 अंको के लिए प्रायोगिक परीक्षा होगी. बाकी बचे 10 अंक अध्यापक द्वारा निर्देशित प्रोजेक्ट के लिए रखे गये हैं.
सामान्य निर्देश (General Instructions)
- कुल प्रश्नों की सं0 – 55
- कुल अंक – 80
- अधिक्तम समय सीमा – 3 घंटे 15 मिनट
प्रश्न पत्र दो खण्डों में विभाजित होगा:
खण्ड | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक |
I - वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) | 40 | 40 |
II - गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Non-objective questions) | 15 | 40 |
बिहार बोर्ड के बारे में (About Bihar Board)
प्रत्येक खंड का विस्तार निमिन्लिखित अनुसार होगा:
खण्ड I (Section-I)
(1 × 40 = 40अंक)
- प्रश्न संख्या 1-40 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं
- दिए गये चार विकल्पों में से सही विकल्प का चुनाव करना होगा.
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया है
- सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है.
खण्ड II (Section-II)
लघु उत्तरीय प्रश्न (2 × 12= 24 अंक):
- प्रश्न संख्या 1-18
- इन प्रश्नों को तीन भागों में बाँटा गया है; अ, ब और स
- खण्ड – अ: प्रश्न संख्या 1-6
- खण्ड – ब: प्रश्न संख्या 7-12
- खण्ड – स: प्रश्न संख्या 13-18
- प्रत्येक खंड से किन्हीं चार प्रश्नों का उत्तर 30 से 50 शब्दों में देना होगा
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (6 + 5 + 5= 16 अंक):
- प्रश्न संख्या 19-21
- प्रश्न सं0 19 के लिए 6 अंक निर्धारित हैं
- प्रश्न सं0 20 और 21, प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं
- प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 150 से 200 शब्दों में दें
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
यहाँ बताया गया बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान परीक्षा पैटर्न बोर्ड द्वारा प्रकाशित मॉडल प्रश्न पत्रों के आधार पर बनाया गया है. आम तौर पर बोर्ड प्रश्न पत्रों की सरंचना मॉडल पेपर्स में दिए पैटर्न के अनुसार ही होती है. इसलिए छात्रों के लिए ज़रूरी है कि व इस एग्जामिनेशन पैटर्न को गंभीरतापूर्वक समझें व इसके अनुसार बोर्ड परीक्षा के लिए अपनी तैयारी को सुनयोजित तरीके से शुरू करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation