बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने मद्द निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 126 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है एक्साइज सब इंस्पेक्टर बनने के लिए प्रयासरत युवा इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2018 तक कर सकते हैं.
विज्ञापन संख्या: 02/2018
महत्पूर्ण तिथियां:
आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 22 मई 2018
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2018
रिक्ति विवरण:
एक्साइज सब इंस्पेक्टर -126 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है या समकक्ष. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखे.
चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा और इसमें सफल उम्मीदवार ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल सकते हैं. लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी-प्रारंभिक और मुख्य.
उम्र सीमा: 1 जनवरी 2018 को
- अनारक्षित सामान्य श्रेणी के पुरुषों के लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष,
- पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग(पुरुष)- न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
- अनारक्षित सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए
न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति/जानजाति (पुरुष और महिला)- न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष, अलग-अलग वर्ग से सम्बंधित उम्मीदवारों के उम्र सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखे.
आवेदन कैसे करें: उक्त रिक्तियों से सम्बंधित ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in के माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया और आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट को देखें.
---
जून 2018 की बेस्ट सरकारी नौकरियां
- कर्नाटक पुलिस - 2113 कॉन्स्टेबल पद - अंतिम तिथि: 30 जून 2018
- कर्नाटक स्टेट पुलिस - 688 कर्नाटक स्टेट पुलिस - अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2018
- 7710 कांस्टेबल - HSSC हरियाणा पुलिस भर्ती - अंतिम तिथि: 02 जुलाई 2018
- BSF भर्ती 2018: 207 टेक्निकल (ग्रुप-सी) पद - अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018
- रेलवे भर्ती जून 2018: 16500 वेकेंसी सेंट्रल रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे व अन्य में
- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग - 126 एक्साइज सब इंस्पेक्टर - अंतिम तिथि: 30 जून 2018
- दिल्ली एसएसएसबी - 4366 प्राइमरी टीचर - अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2018
- जयपुर विद्युत् निगम लिमिटेड - 2433 टेक्निकल हेल्पर - अंतिम तिथि: 23 जुलाई 2018
- छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड - 100 लाइनमैन - अंतिम तिथि: 26 जुलाई 2018
- इंडियन आर्मी भर्ती रैली - सैनिक जीडी और अन्य पद - अंतिम तिथि: 08 जुलाई 2018
- छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड - 1500 लाइनमैन - अंतिम तिथि: 26 जुलाई 2018
- बैंक जॉब्स - जून 2018: 10000+ आईबीपीएस, आंध्रा बैंक, इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक व अन्य भर्ती
- क्लेरिकल जॉब्स जून 18: क्लर्क, स्टेनो, टाइपिस्ट, LDC/UDC, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर-DEO
- M.P. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड - 504 ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड III - अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2018
- मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट - 875 स्टेनो, असिस्टेंट, इन्वेस्टिगेटर और अन्य पद - अंतिम तिथि: 01 जुलाई 2018
- 275 सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट - अंतिम तिथि: 16 जुलाई 2018
- वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड रिक्रूटमेंट - 193 फार्मासिस्ट - अंतिम तिथि: 09 जुलाई 2018
- एमपी व्यापम - 2714 असिस्टेंट ग्रेड,स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट व अन्य - अंतिम तिथि: 6 जुलाई 2018
- सेंट्रल रेलवे - 2573 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि- 25 जुलाई 2018
- एनएचएम, असम - 182 मेडिकल ऑफिसर - अंतिम तिथि 30 जून
- 120 सुपरवाइजर पद - इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन (IHM) - इंटरव्यू 25-29 जून 2018
- दक्षिण मध्य रेलवे - 4103 अपरेंटिस ट्रेनी - अंतिम तिथि: 17 जुलाई 2018
- राजस्थान बिजली विभाग - 1151 जूनियर इंजीनियर - अंतिम तिथि- 2 जुलाई 2018
- त्रिपुरा पीएससी - 409 मेडिकल ऑफिसर - अंतिम तिथि: 30 जून 2018
- डाक विभाग - 239 पोस्टमैन और मेलगार्ड - अंतिम तिथि: 17 जुलाई 2018
- श्री निधि क्रेडिट कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (SNCCFL) - 141 मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर - अंतिम तिथि 30 जून
- पंजाब पीएससी - 47 ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर - अंतिम तिथि 13 जुलाई 2018
- कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन - 200 सिक्यूरिटी गार्ड - अंतिम तिथि 16 जुलाई 2018
- नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि - 128 अपरेंटिस - अंतिम तिथि 16 जुलाई 2018
- AAI - 186 जूनियर असिस्टेंट - अंतिम तिथि 15 जुलाई 2018
- एम्स, दिल्ली - 551 नर्सिंग ऑफिसर - अंतिम तिथि- 12 जुलाई 2018
- गुजरात उच्च न्यायालय - 767 असिस्टेंट - अंतिम तिथि - 14 जुलाई 2018
- वन विभाग - कर्नाटक - 94 वॉचर पद - अंतिम तिथि: 11 जुलाई 2018
- बैंक ऑफ बड़ौदा - 600 प्रोबेशनरी ऑफिसर - अंतिम तिथि: 2 जुलाई 2018
- वेस्ट बंगाल लोक सेवा आयोग - 1452 फायरमैन ऑपरेटर पद - अंतिम तिथि: 3 जुलाई 2018
- हरियाणा पॉवर यूटिलिटीज (HPUs) - 105 असिस्टेंट इंजीनियर - अंतिम तिथि- 1 अगस्त 2018
- नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि - 128 अपरेंटिस - अंतिम तिथि- 24 जुलाई 2018
- मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी लिमिटेड (MPEZ) - 73 लाइनमेन और अकाउंट ऑफिसर - अंतिम तिथि- 01 जुलाई 2018
- वेस्ट बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) - 182 पद वेस्ट बंगाल फोरेस्ट सर्विस और वेस्ट बंगाल सब-ऑर्डिनेट फोरेस्ट सर्विस में - अंतिम तिथि: 2 जुलाई 2018
- IBPS CRP RRBs VII भर्ती - 10000+ समूह ए और बी ऑफिसर्स पद - अंतिम तिथि 2 जुलाई 2018
- UPSC NDA (II) परीक्षा 2018 के लिए अधिसूचना जारी, ऑनलाइन आवेदन 2 जुलाई तक
- MPPTCL - 84 लाइन अटैन्डेंट - अंतिम तिथि: 1 जुलाई 2018
- एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड - 100 पीए (आईटीआई) ट्रेनी - अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2018
- तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग - 1521 टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनो और अन्य - अंतिम तिथि: 6 जुलाई 2018
- तेलंगाना पुलिस - 18373 कॉन्सटेबल्स, एसआई और अन्य - अंतिम तिथि: 30 जून 2018
- इंडियन एयर फ़ोर्स - 182 फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में कमीशन अधिकारी - अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2018
- बिहार पुलिस - 11865 कांस्टेबल (बिहार फायर सर्विस) एवं फायरमैन - अंतिम तिथि- 30 जून 2018
- राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड – 1832 कृषि पर्यवेक्षक - अंतिम तिथि: 03 अगस्त 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation