बिहार में उच्च माध्यमिक विद्यालयों (10+2) में अध्यापन हेतु योग्य अतिथि शिक्षकों की भर्ती शीघ्र ही की जाएगी. अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु आयु सीमा 65 वर्ष तक है. अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर विषयवार पैनल नियुक्त किया जाएगा. उम्मीदवार 22 मई 2018 से 04 जून 2018 के मध्य आवेदन कर सकते हैं. 15 जून 2018 तक नियुक्ति किया जाना प्रस्तावित है.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावित तिथि: 21 मई 2018
आवेदन की अंतिम तिथि:04 जून 2018
नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होने की संभावित तिथि: 15 जून 2018
पद रिक्ति विवरण:
कुल पदों की संख्या: 4257
विषय व पद नाम-
अंग्रेजी- 1041
मैथ्स- 791
फिजिक्स- 1024
केमिस्ट्री- 974
बॉटनी- 290
जूलोजी- 137
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
पहली प्राथमिकता एसटीईटी उत्तीर्ण स्नातक शिक्षकों को प्रदान की जाएगी. अतिथि शिक्षक एमटेक और बीटेक योग्यताधारी भी हो सकते हैं.
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अनुरूप जिले के एनआईसी की वेबसाइट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर 21 मई 2018 तक ब्योरा उपलब्ध होगा.
आयु सीमा:
21 से 65 वर्ष (सेवा लिए जाने वाले वर्ष के जनवरी के प्रथम दिवस तक)
चयन प्रक्रिया:
विद्यालयों में उपलब्ध पद रिक्ति विवरण तैयार करने के बाद डीईओ द्वारा अनुमोदित विषयवार आरक्षण रोस्टर तैयार किया जाएगा, चयन सूची डीईओ द्वारा तैयार की जाएगी.
पैनल में सबसे पहले एसटीईटी (पेपर-2) उत्तीर्ण पीजी प्रशिक्षित उम्मीदवारों को रखा जाएगा. इसके बाद स्नातक प्रशिक्षित, फिर पीजी योग्यताधारी आमंत्रित किए जाएँगे.
इनके बाद क्रमश: एमटेक और और बीटेक डिग्रीधारी होंगे. इनकी डिग्रियों के अंक के आधार पर मेधा अंक निर्धारित किए जाएंगे.
समेकित वेतन:
अतिथि शिक्षकों को प्रतिदिन 1000 और अधिकतम 25 हजार रुपए पारिश्रमिक मिलेगा.
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (सम्बंधित जिले की NIC वेबसाइट) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र की जगह आमंत्रण पत्र दिया जाएगा. पत्र मिलने के 7 दिन के अंदर इन्हें योगदान आरम्भ करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation