BPSC MDO Interview 2021 Schedule: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञापन संख्या 05/2020 के अंतर्गत निकाली मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर पदों की वेकेंसी के लिए आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू का शिड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो बीपीएससी एमडीओ भर्ती 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी bpsc.bih.nic.in पर विस्तृत नोटिस देख सकते हैं.
नोटिस के मुताबिक आयोग ने 16 नवंबर को दो पालियों यानी सुबह 10.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे इंटरव्यू कराने का फैसला किया है. उम्मीदवार साक्षात्कार शुरू होने से एक सप्ताह पहले बीपीएससी एमडीओ साक्षात्कार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन एडमिट कार्ड, फोटो आईडी प्रूफ, शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज और अन्य दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे.
बीपीएससी एमडीओ लिखित परीक्षा परिणाम 23 अक्टूबर 2021 को घोषित किया गया था. जिसमें कुल 41 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त किया है. इस साक्षात्कार का आयोजन खनिज विकास अधिकारी के 20 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है.
BPSC MDO साक्षात्कार 2021 नोटिस कैसे डाउनलोड करें?
1. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर 'बीपीएससी एमडीओ इंटरव्यू 2021 नोटिस' फ्लैश करने वाले लिंक पर क्लिक करें.
3. एक पीडीएफ ओपन होगा.
4. बीपीएससी एमडीओ साक्षात्कार 2021 नोटिस डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.
बीपीएससी एमडीओ भर्ती चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दौर में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें खनिज विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation