यह बिलकुल सही समय है कि आप अपने पुराने स्कूल बैग को एक बिलकुल नए और स्टाइलिश बैकपैक से बदल दें. यह बैकपैक आपको अपने स्कूल और कॉलेज के जरुरी सामान को ठीक से संभालकर रखने में सहायता करेगा और आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाते समय भी इसका बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बैकपैक्स दोहरी विशेषता के साथ मिलते हैं और इनमें आप अपना लैपटॉप, किताबें और पानी की बोतल बिना किसी परेशानी के अलग-अलग हिस्सों या कम्पार्टमेंट्स में रख सकते हैं. इसके अलावा, ट्रैकिंग या कैंपिंग के लिए जाते समय भी आप अपना सामान रखने के लिए इन बैकपैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमारे पास आपके लिए इस आर्टिकल के आखिर में एक बोनस प्रोडक्ट भी है जिसे मत छोड़ना.
स्काई और नेवी कैजूअल बैकपैक
अगर आप अपने स्कूल और कॉलेज में कुछ नया करना चाहते हैं तो आप यह मौका न गवाएं और तुरंत यह कैजूअल बैकपैक खरीद लें. नेवी और स्काई ब्लू का शेड और “Always be Positive” का टेक्स्ट मेसेज आपको सारा दिन एक्टिव रखेगा. यह बैग टिकाऊ है और इसमें शोल्जर स्ट्रैप के साथ ज़िपर क्लोज़र है. इस बैग का स्ट्रैप गद्देदार है जिससे आपके कंधों पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ेगा. इस बैग में कई हिस्से हैं जिनमें आप अपना सारा सामान अच्छी तरह रख सकते हैं.
देर न करें और यह आकर्षक बैकपैक केवल 392 रुपये में खरीद लें.
सैसी ग्रे स्कूल बैकपैक
स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए यह एक आकर्षक और स्टाइलिश बैकपैक है. यह बैग पूरी तरह वाटर-प्रूफ है और इसकी कैपेसिटी 41 लीटर है. इस बैग में कई कम्पार्टमेंट्स हैं और बैग के अगले हिस्से में एक ज़िप क्लोज़र पॉकेट है. ऑरेंज और ब्लैक कलर से मिलकर बना ये बैग वास्तव में बड़ा आकर्षक और अच्छा है. आप इस बैग को ट्रेवलिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
जल्दी करें! केवल 403 रुपये में यह बैग खरीद लें.
ट्रेवल बैकपैक
हालांकि यह बैग स्कूल या कॉलेज बैग्स में शामिल नहीं किया जा सकता है. फिर भी, अगर आप कहीं ट्रेवलिंग पर जायें या फिर, किसी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए किसी जगह शिफ्ट करें तो यह बैग आपकी हरेक जरूरत पूरी करेगा. यह बैग वाटर-रेजिस्टेंट है और हाईकिंग, ट्रैकिंग तथा कैंपिंग के लिए बहुत बढ़िया है. इस बैग में एक बड़ा कम्पार्टमेंट और 1 ज़िपर फ्रंट पॉकेट के साथ 2 जालीदार (मेश) पॉकेट्स हैं. इसके अलावा, आपकी सुविधा के लिए इस बैग में एडजस्टेबल और पैडेड शोल्जर स्ट्रैप है.
आपके लिए यह आखिरी मौका है! यह ट्रेवल बैग मात्र 549 रुपये में खरीदें.
ब्लू मेन’ज़ वॉलेट
अब पेश है आपके लिए बोनस प्वाइंट. अब क्योंकि आपके पास अपने स्कूल, कॉलेज और ट्रेवलिंग के लिए बैग है तो आप जरुर एक वॉलेट लेने के बारे में सोच रहे हैं. अगर ऐसा ही है तो इस ब्लू मेन’ज़ वॉलेट से अच्छा और कौन-सा वॉलेट हो सकता है? इस वॉलेट में कॉयन पॉकेट और कार्ड पॉकेट्स के साथ कई जेबें हैं. इस वॉलेट के अर्बन फ़ॉरेस्ट ब्लू डिजाइन ने भी इसे काफी आकर्षक बना दिया है.
जल्दी करें! यह ब्लू वॉलेट केवल 464 रुपये में खरीदें.
ऐसे अन्य दिलचस्प आर्टिकल्स के लिए www.jagranjosh.com पर विजिट करते रहें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation