हरेक स्टूडेंट अक्सर मन लगाकर पढ़ना चाहता है और फिर अगर पढ़ते वक्त कभी आपका पेन न चले या फिर, आपको कोई मुश्किल कैलकुलेशन करनी हो जिसमें आपका काफी समय बर्बाद होने का अंदेशा हो या आपको कुछ लिखने के लिए कागज़ ही न मिले….. तो जरुरी है कि आप काफी परेशान हो जायेंगे और आपकी पढ़ाई भी रुक जायेगी. एग्जाम के दिनों में तो विशेष तौर पर आपको कई घंटे लगातार पढ़ना होता है और आप भी तो यही चाहते हैं न कि एग्जाम के दिनों में रोज़ाना कई घंटे लगातार पढ़ते वक्त आपकी पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट न आये. अगर ऐसा है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे स्टेशनरी आइटम्स लेकर आये हैं जो अगर आप पढ़ते समय अपने पास रखें तो आपको न ही लंबी या मुश्किल कैलकुलेशन्स की चिंता होगी, न ही आपका पेन रुकेगा और न ही आपको कुछ लिखने से पहले कुछ मिनट इधर-उधर कागज़ ढूंढने के लिए बर्बाद करने पड़ेंगे.
आपके हरेक स्टडी सेशन को ज्यादा दिलचस्प और सफल बनाने के लिए हम यहां कुछ स्टेशनरी आइटम्स पेश कर रहे हैं जिन्हें खरीदकर आप पूरे फोकस के साथ अपनी स्टडीज कर सकेंगे. ये स्टडी आइटम्स हैं:
अप्सरा राइटिंग किट
यह किट खरीदने पर आपको एक साथ पेंसिल, रबड़, शॉपनर और स्केल मिलेंगे. फिर चाहे आपको मैथमेटिक्स और जिओमेट्री की प्रैक्टिस करनी हो, साइंस के डायग्राम या ड्राइंग्स बनानी हो, आप इस राइटिंग किट का इस्तेमाल बखूबी कर सकते हैं. यह एक कॉम्बो सेट ऑफर है जिसमें कई पेंसिलें, रबड़ और शॉपनर्स के साथ एक 15 सेमी. का स्केल भी दिया जा रहा है.
आप यह अप्सरा राइटिंग किट केवल 250 रुपये में खरीद सकते हैं. इसलिए जल्दी करें और यह मौका अपने हाथ से न गवाएं.
COI नोट पैड/ मेमो बुक और पेन सेट
बहुत बार हम कोई ऐसा स्टेशनरी आइटम खरीदना चाहते हैं जो एक साथ हमारी कई जरूरतें पूरी कर दे. आपकी इसी इच्छा को ध्यान में रखकर हम आपके लिए यहां COI नोट पैड/ मेमो बुक पेश कर रहे हैं जिसके साथ आपको स्टिकी नोट्स, क्लिप होल्डर और एक पेन भी मिलेगा. सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह नोट पैड डायरी स्टाइल में है. अगर आप पढ़ते समय इस नोट पैड का इस्तेमाल करें तो आपको पेन, पेपर, स्टिकी नोट्स आदि एक-साथ ही मिल जायेंगे. इस नोटपैड की कीमत भी काफी कम है.
आप इस मौके का लाभ जरुर उठायें और केवल 249 रुपये देकर आज ही यह नोट पैड खरीद लें.
Casio FX-82MS नॉन-प्रोग्रामेबल साइंटिफिक कैलकुलेटर
जी हां! इसमें पूरे 240 फंक्शन्स हैं. यह एक ब्लैक कलर का कैलकुलेटर है जिसे इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसका कीपैड काफी बड़ा है ताकि हरेक एज का यूजर इस कैलकुलेटर को अच्छी तरह इस्तेमाल कर सके. इसका डिस्प्ले भी बड़ा है जिसमें आप बड़े आराम से अपने कैलकुलेशन्स पढ़ सकते हैं. यह हल्का और पोर्टेबल आइटम है और इसमें 150 पिछली कैलकुलेशन्स सेव रहती हैं.
फिर, देर किस बात की है?? आज ही Casio FX-82MS नॉन-प्रोग्रामेबल साइंटिफिक कैलकुलेटर केवल 403 रूपये देकर खरीदें.
फिलिप्स LED डेस्क लैंप
एग्जाम के दिनों में अक्सर स्टूडेंट्स को देर रात तक जागकर पढ़ना अच्छा लगता है और अक्सर हम अपना स्टडी रूम/ लीविंग रूम अपने भाई या बहिन के साथ शेयर करते हैं. हॉस्टल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी अक्सर 2 - 3 अन्य स्टूडेंट्स या क्लासमेट्स के साथ अपना रूम शेयर करते हैं. ऐसे में इस डेस्क/ टेबल LED लैंप को खरीद कर आप बिना किसी परेशानी के लगातार अपनी स्टडीज जारी रख सकते हैं. इस लैंप की प्रोडक्ट वारंटी 2 वर्ष की है. यह लैंप आप अपनी जरूरत के मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं. फिलिप्स का यह लैंप 5 वाट्स पॉवर का है.
आप यह लैंप केवल 935 रुपये में खरीद सकते हैं.
इस तरह के अन्य दिलचस्प आर्टिकल्स पढ़ने के लिए आप www.jagranjosh.com पर बार-बार विजिट करते रहें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation