कैंटोनमेंट बोर्ड, अहमदनगर ने असिस्टेंट टीचर, क्लर्क तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 4 और 5 जून 2018 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या:: ANR/vacancy/2018-19
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 4 और 5 जून 2018
रिक्ति विवरण:
असिस्टेंट टीचर (फिजिक्स) -1 पद
असिस्टेंट टीचर (केमिस्ट्री ) -1 पद
असिस्टेंट टीचर (मैथमेटिक्स) -1 पद
असिस्टेंट टीचर (मराठी) -1 पद
असिस्टेंट टीचर (हिंदी) -1 पद
असिस्टेंट टीचर (अंग्रेजी) -1 पद
असिस्टेंट टीचर (हिस्ट्री /जियोग्राफी) -1 पद
जूनियर क्लर्क -1 पद
पियून -1 पोस्ट
मोंटेसरी टीचर -1 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
असिस्टेंट टीचर (फिजिक्स): कंसर्न डिसिप्लिन में बीएससी / एमएससी (फिजिक्स) के साथ बीएड.
असिस्टेंट टीचर (केमिस्ट्री): कंसर्न डिसिप्लिन में बीएससी / एमएससी (केमिस्ट्री) के साथ बीएड.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
आवेदन 'ऑफिस ऑफ़ कैंटोनमेंट बोर्ड, एएमएक्स चौक, कैंप, अहमदनगर' के पते पर 4 और 5 जून 2018 तक या उसके पहले पहुंच जाना चाहिए.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation