केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रविवार को 12वीं कारिजल्ट घोषित कर दिया| नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छत्रा रक्षा गोपाल ने 99.6 फीसद अंक हासिलकर ऑल इंडिया टॉप किया है। रक्षा ने तीन विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल कर सबको चौंकाया। इनमें इंग्लिश कोर, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स शामिल हैं। दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता प्रभात उपाध्याय ने उनसे विस्तार से बातचीत की और उनकी सफलता का राज जानने का प्रयास किया। बातचीत के प्रमुख अंश|
• ऑल इंडिया टॉपर बनने के बाद कैसा महसूस हो रहा है?
मैं बहुत खुश हूं। मुझसे ज्यादा मेरे मम्मी पापा और बड़ी बहन खुश हैं। सच कहूं तो मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऑल इंडिया टॉप करूंगी। यह मेरे जीवन का सबसे यादगार लम्हा है।
• आपकी सफलता का राज क्या है? परीक्षा की तैयारी कैसे की थी?
एक शब्द में कहूं तो मेरी सफलता का राज सिर्फ और सिर्फ कड़ी मेहनत है। मैंने पूरे साल पढ़ाई की। उन विषयों पर खास फोकस किया, जिनमें दिक्कत थी। परीक्षा से पहले सुबह 5.30 बजे जग जाती थी और 10 बजे तक पढ़ती थी। हर विषय के लिए टाइम निर्धारित कर रखा था और उसका कड़ाई से पालन किया।
• क्या किसी कोचिंग से भी मदद ली?
बिल्कुल नहीं। मैंने किसी कोचिंग में दाखिला नहीं लिया था। सेल्फ स्टडी की। हर दिन सात-आठ घंटे पढ़ाई की। स्कूल का बहुत सहयोग मिला।
mage source: tps://twitter.com/journopk/
• अब भविष्य की क्या योजनाएं हैं? आगे कहां दाखिला लेना है?
पॉलिटिकल साइंस मेरा पसंदीदा विषय है और अब मैं आगे पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लूगी। उससे आगे का अभी बहुत सोचा नहीं है।
• पढ़ाई के अलावा आपकी रुचियां क्या हैं?
मुझे की-बोर्ड (वाद्य यंत्र) बजाना बहुत पसंद है और ट्रिनिटी कॉलेज, लंदन से इसका प्रशिक्षण लिया है। इसके अलावा मैंने फ्रेंच का कोर्स भी किया है। इंग्लिश मूवी देखना और नावेल पढ़ना भी अच्छा लगता है। हां… खाने में मुझे पनीर के आइटम पसंद हैं। ड्राई फूड्स ज्यादा अच्छे लगते हैं।
• अपनी सफलता का श्रेय किसे देती हैं? कोई रोल मॉडल ?
मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मीपापा और शिक्षकों को ढूंगी। मम्मी-पापा ही मेरे रोल मॉडल हैं। एक और बात... मैं एकेडमिक्स में लीक से हटकर अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हूं।
• जो छात्र अगले साल 12वीं की परीक्षा देंगे उनके लिए कोई संदेश?
पूरे साल परीक्षा की तैयारी करें। यह सोच कर न बैठे कि परीक्षा आने पर पढ़ लिया जाएगा। लास्ट मोमेंट पर पढ़ाई नहीं हो पाती है। टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें और उसका कड़ाई से पालन करें। तनाव बिल्कुल न लें। एक और बात… परीक्षा के दौरान खानपान हल्का रखें। ऑयली खाने से बचें। नींद पूरी लें। मैंने भी यही किया था।
राजधानी से प्रकाशित दैनिक जागरण अखबार के द्वारा साभार|
नोएडा की रक्षा CBSE 12वीं की ऑल इंडिया टॉपर
Board Exam Result 2017 चेक करने से पहले उसका महत्त्व जान लें, हो सकता है आपकी सोच पूरी तरह बदल जाए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation