CBSE Class 10 Hindi A Pre-Board Sample Paper 2025: The pre-board exams are important for the students as they aim to familiarise themselves with the actual exam environment and help them develop effective strategies for confident performance in the upcoming CBSE board exams. Language subjects, such as Hindi, provide an excellent opportunity for students to refine their preparation, especially since more focus is typically given to core subjects like Mathematics, Science, and Social Science.
To support students' preparation, we are providing a CBSE Class 10 Hindi Course A pre-board sample paper in PDF format. This sample paper closely aligns with the structure and format of the official board exams and covers key concepts from the latest CBSE Class 10 Hindi syllabus. Download the sample paper below to practice important questions and improve your readiness for the ongoing Pre-Board Exams 2025.
Also, check: CBSE Class 10 Subject-Wise Pre-Board Sample Paper 2025
Key Features of the Sample Paper
- Questions are divided into objective, short-answer, and long-answer types.
- Emphasis is placed on analytical thinking and creativity.
- A balanced approach ensures coverage of all topics from the syllabus.
CBSE Class 10 Hindi A Pre-Board Sample Paper 2025
खंड अपठित बोध) क- |
संस्कृत में एक कहावत है कि दुर्जन दूसरों के राई के समान मामूली दोषों को पहाड़ के समान बड़ा बनाकर देखता है। और अपने पहाड़ के समान बड़े पापों को देखते हुए भी नहीं देखता। सज्जन या महात्मा ठीक इससे विपरीत होते हैं। उनका ध्यान दूसरों की बजाए केवल अपने दोषों पर जाता है। अधिकांश व्यक्तियों में कोई न कोई बुराई अवश्य होती है। कोई भी बुराई न होने पर व्यक्ति देवता की कोटि में आ जाता है। मनुष्य को अपनी बुराइयों को दूर करने का प्रयत्न करना चाहिए, न कि दूसरों की कमियों को लेकर छींटाकशी करने या टीका-टिप्पणी करने का। अपने मन की परख को पवित्र करने का सबसे उत्तम साधन है - आत्मनिरीक्षण। यह आत्मा की उन्नति का सर्वश्रेष्ठ मार्ग है। महात्मा कबीर ने कहा है कि जब मैंने मन की पड़ताल की, तो मुझे अपने जैसा कोई बुरा न मिला। महात्मा गाँधी ने कई बार स्पष्ट रूप से कहा था- "मैंने जीवन में हिमालय जैसी बड़ी भूलें की हैं।" अपनी भूलों पर ध्यान देना या उन्हें स्वीकार करना आत्मबल का चिह्न है। जो लोग दूसरों के सामने अपनी भूल नहीं मानते और न ही अपने को दोषी स्वीकार करते हैं, वे सबसे बड़े कायर हैं। जिसका अंतःकरण शीशे के समान उजला है, उसे झट अपनी भूल महसूस हो जाती है। मन तो दर्पण है। मन में पाप है, तो पाप दिखाई देता है। पवित्र आचरण वाले अपने मन को देखते हैं, तो उन्हें लगता है कि अभी इसमें कोई कमी रह गई है, इसलिए वे अपने मन को बुरा कहते हैं। यही उनकी नम्रता की साधना है। |
(i) दूसरों के राई के समान दोषों को पहाड़ के समान कौन देखता है? (A) सज्जन |
(ii)महात्माओं का ध्यान किसके दोषों की तरफ़ जाता है? (A) सभी लोगों के |
(iii) जिन्हें अपनी भूल तुरंत महसूस हो जाती है, उनका अंतःकरण होता है। (A) पत्थर के समान (B) शीशे के समान (C) हिमालय के समान (D) देवताओं के समान |
iv) लेखक के 'अनुसार अपने मन को पवित्र करने का उत्तम साधन क्या है? कोई भी बुराई न होने पर व्यक्ति किस कोटि में आ जाता है? |
v) कोई भी बुराई न होने पर व्यक्ति किस कोटि में आ जाता है? |
Download the PDF for free from the link below to get the rest of the sample paper for the Hindi Pre-Board Exam 2025.
CHECK: CBSE Class 10 Hindi Pre-Board Sample Paper 2025 |
Importance of Pre-Board Exams
Pre-board exams are designed to simulate the actual board exams, giving students a realistic experience of the final assessment. These exams help:
- Assess Preparedness: By attempting the sample papers, students can identify their strengths and areas that need improvement.
- Build Confidence: Regular practice with sample papers enhances familiarity with the exam format, boosting confidence.
- Time Management: Solving pre-board papers teaches effective time management which is crucial for performing well in the final exams.
To check the sample papers for other subjects as well, check these related links below:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation