CBSE Class 11 Hindi (Core) Syllabus 2025-26: The Central Board of Secondary Education has made available the revised syllabus for class 11th Hindi for the academic year 2025-26. Students can look at the detailed syllabus, which will have the unit-wise course structure, the question paper design, and the practicals. The paper consists of a total of 100 marks, of which 80 marks are for the exam and 20 marks are for the practicals or activities. The board has the syllabus aligned with the National Curriculum Framework (NCF) and NEP 2025 guidelines. Students, teachers and parents can download the syllabus PDF for free here.
The syllabus is important for all the students who want to pursue their careers in the related field.
Also, check:
CBSE Class 11 Hindi (Core) Syllabus 2025-26: Objectives
उद्देश्य:
- संप्रेषण के माध्यम और विधाओं के लिए उपयुक्त भाषा प्रयोग की इतनी क्षमता उनमें आ चुकी होगी कि वे स्वयं इससे जुड़े उच्चतर पाठ्यक्रमों को समझ सकेंगे।
- भाषा के अंदर सक्रिय सत्ता संबंध की समझ ।
- सृजनात्मक साहित्य की समझ और आलोचनात्मक दृष्टि का विकास।
- शिक्षार्थियों के भीतर सभी प्रकार की विविधताओं (धर्म, जाति, लिंग, क्षेत्र एवं भाषा संबंधी) के प्रति सकारात्मक एवं विवेकपूर्ण रवैये का विकास।
- पठन-सामग्री को भिन्न-भिन्न कोणों से अलग-अलग सामाजिक, सांस्कृतिक चिंताओं के परिप्रेक्ष्य में देखने का अभ्यास करवाना तथा आलोचनात्मक दृष्टि का विकास करना ।
- शिक्षार्थी में स्तरीय साहित्य की समझ और उसका आनंद उठाने की क्षमता तथा साहित्य को श्रेष्ठ बनाने वाले तत्वों की संवेदना का विकास ।
- विभिन्न ज्ञानानु शासनों के विमर्श की भाषा के रूप में हिंदी की विशिष्ट प्रकृति और उसकी क्षमताओं का बोध ।
- कामकाजी हिंदी के उपयोग के कौशल का विकास।
- जनसंचार माध्यमों (प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक) में प्रयुक्त हिंदी की प्रकृति से परिचय और इन माध्यमों की आवश्यकता के अनुरूप मौखिक एवं लिखित अभिव्यक्ति का विकास ।
- शिक्षार्थी में किसी भी अपरिचित विषय से संबंधित प्रासंगिक जानकारी के स्रोतों का अनुसंधान और व्यवस्थित ढंग से उनकी मौखिक और लिखित प्रस्तुति की क्षमता का विकास।
CBSE Class 11 Hindi (Core) Syllabus 2025-26
Students can check the complete syllabus below:
If the students want to get the complete details, then they can check the direct link below:
Direct Link Here:
CBSE Class 11th Hindi Core Syllabus 2025-26: FREE PDF Download |
Related
Comments
All Comments (0)
Join the conversation