सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन सिद्धा (CCRS), चेन्नई ने कंसल्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 एवं 6 दिसंबर 2017 को आयोजित किये जाने वाले वाक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वाक-इन इंटरव्यू (कंसल्टेंट (सिद्धा))- 05 दिसंबर 2017
वाक-इन इंटरव्यू (कंसल्टेंट (एडमिन))- 06 दिसंबर 2017
वाक-इन इंटरव्यू (कंसल्टेंट (IT कंसल्टेंट))- 06 दिसंबर 2017
पदों का विवरण:
कंसल्टेंट (सिद्धा))- 01 पद
कंसल्टेंट (एडमिन))- 01 पद
कंसल्टेंट (IT कंसल्टेंट))- 01 पद
शैक्षणिक योग्यता:
कंसल्टेंट (सिद्धा))- सिद्धा सिस्टम ऑफ मेडिसिन में मास्टर की डिग्री.
कंसल्टेंट (एडमिन))- संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री.
कंसल्टेंट (IT कंसल्टेंट))- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/IT/कंप्यूटर में BE/ B. Tech डिग्री या MCA या IT/कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री.
आयु सीमा:
कंसल्टेंट (सिद्धा))- अधिकतम 40 वर्ष
कंसल्टेंट (एडमिन))- अधिकतम 64 वर्ष
कंसल्टेंट (IT कंसल्टेंट))- अधिकतम 30 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 एवं 6 दिसंबर 2017 को आयोजित किये जाने वाले वाक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation