छत्तीसगढ़ पुलिस ने विभिन्न जिलों के लिए कांस्टेबल (GD, ड्राईवर), कांस्टेबल (ट्रेड-कारपेंटर, वॉशरमैन, वाटर कैरियर, इलेक्ट्रीशियन, मोची, कुक, बार्बर, मेसन, स्वीपर, कारपेंटर, गार्डेनर, टेलर, टेंट खलासी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 4 फरवरी 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
कुल रिक्त पद- 2259
पद का नाम- कांस्टेबल
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 4 फरवरी 2018
जिले का नाम-
- रायपुर- 118 पद
- बलौदा बाजार- 10 पद
- धमतरी- 59 पद
- गरियाबंद- 149 पद
- महासमुंद- 04 पद
- पुलिस अकादमी, चंदखुरी, रायपुर- 24 पद
- पीटीएस माना, रायपुर- 17 पद
- रेल, रायपुर- 88 पद
- दुर्ग- 22 पद
- राजनांदगाँव- 533 पद
- कबीरधाम- 125 पद
- पीटीएस राजनांदगाँव- 05 पद
- बिलासपुर- 86 पद
- मुंगेली- 55 पद
- रायगढ़- 21 पद
- जांजगीर-चंपा- 30 पद
- कोरबा- 04 पद
- सरगुजा- 12 पद
- कोरिया- 15 पद
- जशपुर- 29 पद
- बलरामपुर- 88 पद
- सूरजपुर- 122 पद
- जगदलपुर- 91 पद
- कोंडागाँव- 141 पद
- सुकमा- 160 पद
- कांकेर- 47 पद
- बीजापुर- 198 पद
- दंतेवाड़ा- 06 पद
आर्मी भर्ती रैली के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो
शैक्षणिक योग्यता:
छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश स्कूल/कॉलेज से 12वीं पास होना आवश्यक है. एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास है.
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, रिटेन एग्जाम एवं ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट www.cgpolice.gov.in से 4 फरवरी 2018 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भतियां
30000+ रेलवे जॉब्स फरवरी में: RRB, दक्षिणी रेलवे, पश्चिमी रेलवे, दिल्ली मेट्रो रेल और अन्य भर्ती
10000+ जॉब्स 10वीं पास के लिए; डाक विभाग, रेलवे, पुलिस विभाग में हो रही है भर्ती
8301 क्लर्क भर्ती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)में, करें ऑनलाइन आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation