उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने यूपी असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने पद के लिए आवेदन किया है वह अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट यानि atrexam.upsdc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSESSB 69000 असिस्टेंट टीचर 2018-19 का आयोजन 6 जनवरी 2019 को एग्जामिनेशन बोर्ड के 18 हेडक्वार्टर्स में 11 बजे अपराहन से 1:30 बजे अपराहन के बीच किया जायेगा. बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा 16 दिनों के बाद यानी 22 जनवरी 2019 को किया जायेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार UPSESSB द्वारा असिस्टेंट टीचर परीक्षा 2018-19 के लिए कुल 446823 उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें से बोर्ड द्वारा 16, 334 उम्मीदवारों के आवेदनरद्द कर दिए गये हैं. इस वर्ष कुल 430479 उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे.
UP असिस्टेंट टीचर परीक्षा 2018 का एडमिट कार्ड
उत्तर प्रदेश 69000 सहायक शिक्षक भर्ती: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) आज सहायक शिक्षक के 69000 पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अंतिम तिथि को 22 दिसंबर 2018 की शाम 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश में टीचिंग जॉब्स की तैयारी कर रहे जिन उम्मीदवारों ने अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट, atrexam.upsdc.gov.in या नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) आज सहायक शिक्षक के 69000 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है. बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा असिस्टेंट टीचर के दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए 20 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर पाएंगे. इसके लिए परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित किया जायेगा. बेसिक शिक्षा परिषद् ने परीक्षा परिणाम के प्रकाशन की तिथि भी जारी कर दिया है जो 22 जनवरी 2018 है.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट टीचर के रिक्त पदों पर भर्ती दो चरणों में किया जाना निर्धारित किया गया था. पहले चरण की भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 68500 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये थे. अब चयन के दूसरे चरण में असिस्टेंट टीचर के कुल 69000 रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे.
133600+ सरकारी नौकरियों के लिए दिसंबर और जनवरी में हो रहे हैं आवेदन, 10वीं से पीजी तक के लिए मौका
इस बार बेसिक शिक्षा परिषद् ने परीक्षा के प्रकार में बदलाव किया है, जैसा कि आपको पता होगा पूर्व में भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा की पद्धति को अपनाया गया था, जिसमें कई प्रकार की अनियमितताओं के सम्बन्ध में छात्रों द्वारा शिकायत दर्ज किया गया था. फिलहाल मामला न्यायालय में है. इसलिए इस बार सरकार ने किसी भी अनियमितता से बचने के लिए लिखित परीक्षा नही बल्कि ओएमआर सीट पर आधार वैकल्पिक प्रकार के परीक्षा के आधार पर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएड डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी परीक्षा दे पाएंगे, परन्तु इसमें केवल वही उम्मीदवार शामिल किये जायेंगे जिन्होंने प्राथमिक टीईटी (कक्षा 1 से 5) उत्तीर्ण किया है.
महत्वपूर्ण तिथि:
विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि- 5 दिसंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2018
परीक्षा आयोजित किये जाने की तिथि- 6 जनवरी 2019
परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने की तिथि- 22 जनवरी 2018
पदों का विवरण:
पद का नाम- असिस्टेंट टीचर- 69000
शैक्षणिक योग्यता:
बीएड डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी परीक्षा दे पाएंगे, परन्तु इसमें केवल वही उम्मीदवार शामिल किये जायेंगे जिन्होंने प्राथमिक टीईटी (कक्षा 1 से 5) उत्तीर्ण किया है.
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा. आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रु. परीक्षा शुल्क देना होगा वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को 400 रु. परीक्षा शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन वैकल्पिक प्रकार के परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार बेसिक शिक्षा परिषद् के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
उत्तर प्रदेश 69000 सहायक शिक्षक भर्ती 2018 अधिसूचना
ऑनलाइन आवेदन लिंक - उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती
उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक - शैक्षणिक योग्यता
यूपी में असिस्टेंट टीचर की 68500 वेकेंसी, जाने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और योग्यता मानदंड
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 (UPSESSB Asst Teacher Recruitment Exam 2018) के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ हो चुके हं. सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के माध्यम से असिस्टेंट टीचर के 68,500 पदों के लिए भर्ती की जानी है. सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के लिए नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन लिंक उत्तर प्रदेश सरकार में भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर http://upbasiceduboard.gov.in पर उपलब्ध है.
इससे पूर्व सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के संबंध तिथियों के घोषणा की गयी थी जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के लिए विज्ञापन का प्रकाशन 23 जनवरी को किया जाना तय किया गया है जबकि ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ होने की तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गयी है. सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 फरवरी 2018 तक जारी रहेंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश असिस्टेंट टीचर के 68,500 पदों पर भर्ती के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. असिस्टेंट टीचर के सभी पदों पर भर्ती के लिए सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन किया जायेगा. यह परीक्षा 3 घंटे की होगी और इसे पास करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 45 प्रतिशत अंक लाने होंगे. पास हुए अभियर्थियों के 60 फीसदी अंक शैक्षिक गुणांक में जोड़ दिए जाएंगे. यह परीक्षा मंडल मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी.
सरकारी स्कूल टीचर कैसे बनें? शैक्षिक योग्यता, पात्रता मानदंड जानने के लिए देखें वीडियो
आइये जानते हैं असिस्टेंट टीचर भर्ती प्रक्रिया 2018 के लिए कौन कौन से उम्मीदवार होंगे पात्र
- उम्मीदवार को स्नातक के साथ दो वर्षीय डीएलएड (पहले बीटीसी)/विशिष्ट बीटीसी/उर्दू बीटीसी विशेष प्रशिक्षण या दूरस्थ शिक्षा विधि से अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों का दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने के साथ यूपीटीईीटी/सीटीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा.
- उम्मीदवार को स्नातक के साथ एनसीटीई/भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यताप्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र/शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में दो वर्षीय डिप्लोमा डीएड के साथ यूपीटीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा.
- उम्मीदवार को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीटिएट तथा चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बीएलएड) के साथ यूपीटीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा.
दिल्ली में 9293 टीचर व अन्य पदों के लिए 31 जनवरी तक होगे आवेदन, ऑनलाइन करें अप्लाई
आर्मी स्कूल में प्राइमरी टीचर के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता और कैसे कर सकते हैं अप्लाई
जानें प्राईमरी टीचर, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, लेक्चरर और प्रोफ़ेसर पदों में अंतर
आइये एक नजर डालते हैं असिस्टेंट टीचर भर्ती प्रक्रिया 2018 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ पर
- विज्ञापन प्रकाशन होने की तिथि- 23 जनवरी 2018
- ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि – 25 जनवरी 2018
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि– 05 फरवरी 2018
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि– 07 फरवरी 2018
- आवेदन की अंतिम तिथि– 09 फरवरी 2018
- ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की तिथि- 13 से 15 फरवरी 2018 के बीच
- वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि- 26 फरवरी 2018
- सहायक अध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित होने की तिथि– 12 मार्च 2018
- लिखित परीक्षा की ऑन्सर शीट (उत्तरमाला) जारी होने की तिथि- 14 मार्च 2018
- उम्मीदवारों द्वारा उत्तरमाला पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि– 14 मार्च 2018
- संशोधित ऑन्सर शीट जारी करने की तिथि– 26 मार्च 2018
- शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तिथि– 30 अप्रैल 2018
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा. आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रु. परीक्षा शुल्क देना होगा वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को 400 रु. परीक्षा शुल्क देना होगा.
आधार कार्ड होगा जरूरी
आपको बता दें इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड ले जाना जरूरी होगा. इसके साथ ही प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाणपत्र/अंतिम सेमेस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाणपत्र में से किसी एक का प्रमाणपत्र साथ ले जाना जरूरी होगा.
उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर बनने के अवसरों के साथ साथ जानें नए भर्ती नियम