CG SET Notification 2024 OUT: छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा आयुक्त कार्यालय ने छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET) अधिसूचना 2024 (CG SET 2024 Notification) जारी कर दी हैI ये परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मण्डल (CG VYAPAM / CGPEB) द्वारा 7 जुलाई को आयोजित की जायेगी I सीजी सेट परीक्षा 5 वर्ष बाद आयोजित की जा रही हैI इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मई से शुरू होगी जबकि परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगाI
CG SET 2024
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024, राज्य के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती तथा अन्य जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाती हैI
CG SET 2024 महत्वपूर्ण विषय
परीक्षा का नाम | छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 |
अधिसूचना जारी होने की तिथि | 5 मार्च 2024 |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 13 मई 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 9 जून 2024 |
परीक्षा की तिथि | 7 जुलाई 2024 |
आवेदन शुल्क | 700 रु. |
ऑफिसियल वेबसाइट | vyapam.cgstate.gov.in |
CG SET 2024 अधिसूचना
CG SET 2024 के विषय
इस बार ये परीक्षा 19 विषयों - हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, फिजिकल एजुकेशन, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, और होमसाइंस में होगी।
CG SET 2024 की तारीख
सीजी सेट 2024 का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाना है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से 11 बजे तक होगी और इसमें पेपर 1 पैटर्न के प्रश्न पूंछे जायेंगे। दूसरी शिफ्ट सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जायेगीI इसमें पेपर 2 के प्रश्न पूंछे जायेंगे। परीक्षा का आयोजन अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और जशपुर में किया जाएगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation